Employees Salary : इन नौकरीपेशा लोगों को केंद्र का गिफ्ट, खाते में आएगा ज्यादा वेतन

Employees Salary : इन नौकरीपेशा लोगों को केंद्र का गिफ्ट, खाते में आएगा ज्यादा वेतन

employees salary, atma nirbhar bhara, pf contribution by government, navpradesh,

employees salary

Employees Salary : कम आय वाले नागरिकों के लिए कोरोना काल में अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना कठिन हो गया है

नई दिल्ली/ए.। Employees Salary : कम आय वाले नागरिकों के लिए कोरोना काल में अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना कठिन हो गया है। ऐसे समय मोदी सरकार ने नागरिकों को एक गिफ्ट दिया था।

आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत सरकार ने कहा है कि 1 अक्टूबर 2020 से 30 जून 2021 तक कंपनियों की ओर से जिन कर्मचारियों (employees salary) को नौकरी दी जाएगी उनके रिटायरमेंट फंड में सरकार योगदान करेगी।

ये काम करेगी सरकार

सरकार नियोक्ता तथा कर्मचारी की ओर से योगदान देगी। यानी इस अवधि में कम पगार पर नियुक्त हुए कर्मचारी (employees salary) का 12 फीसदी तथा कंपनी का 12 फीसदी योगदान सरकार की ओर से ही दिया जाएगा। बुधवार को सरकार के इस निर्णय को मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। केंद्र सरकार इस योजना के लिए्र 22810 रुपए खर्च करने वाली है। इस योजना से 50 लाख रुपए से अधिक का फायदा लोगों को मिलेगा।

इन्हें मिलेगा फायदा

सरकार के इस निर्णय के कारण 15000 रुपए से कम वेतन पाने वाले नवनियुक्त कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। इसमें केवल वे ही कर्मचारी होंगे जो 1 अक्टूबर 2020 के पहले कोई भी कर्मचारी भविष्य निर्वाह निधि सेवा देने वाली कंपनी में काम नहीं कर रहे थे और जिसके पास ये अकाउंट नहीं है। उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा जिनके पास पीएफ अकाउंट है और जिनका पगार 15000 से कम है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *