नया रायपुर में चौथे माले से कूदकर कर्मचारी ने की आत्महत्या.. देखें वीडियो..

नया रायपुर में चौथे माले से कूदकर कर्मचारी ने की आत्महत्या.. देखें वीडियो..

Chhattisgarh Naya Raipur Habitat Building Accident Employee Suicide

Chhattisgarh Naya Raipur Habitat Building Accident Employee Suicide

  • कर्मचारी सर के बल पर गिरा, जिसकी वजह से सर पर लगे गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गयी

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Naya Raipur Habitat Building Accident Employee Suicide: प्रदेश के नवा रायपुर पर्यावास भवन में हादसा हो गया। यहां के चौथे माले से कूदकर एक युवक ने ख़ुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।

देखें वीडियो..

जानकारी के मुताबिक नया रायपुर स्थित पर्यावास भवन में (Chhattisgarh Naya Raipur Habitat Building Accident Employee Suicide) आज सुबह करीब 10 बजे एक कर्मचारी ने चौथे मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक के बारे में जानकारी मिल रही है, कि वो उसी बिल्डिंग में हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा में पदस्थ था। कर्मचारी सर के बल पर गिरा, जिसकी वजह से सर पर लगे गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गयी।

ड्यूटी के लिए ही आफिस आया था

35 साल के नरेश साहू के बारे में जानकारी मिली थी, कि वो ड्यूटी के (Chhattisgarh Naya Raipur Habitat Building Accident Employee Suicide) लिए ही आफिस आया था, लेकिन यहां उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। राखी थाना की पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों और साथी कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *