Elon Musk Father Revealed : एलन मस्क के पिता ने किया यकीन न करने वाला खुलासा, सौतेली बेटी के साथ है शारीरिक…
नई दिल्ली, नवप्रदेश। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने रिश्तों को लेकर तो कभी अपने विवादों (Elon Musk Father Revealed) को लेकर। अब एलन मस्क के पिता भी सुर्खियों में बने हुए हैं। वो सिर्फ इसलिए नहीं कि वे एलन के पिता हैं बल्कि उन्होने एक बेहद ही बड़ा खुलासा किया है, जिस पर यकीन कर पाना बेहद ही मुश्किल है।
76 वर्षीय एरोल मस्क ने कहा है कि उनका अपनी 35 वर्षीय बेटी जाना बेजुइडेनहाउट से उनके शारीरिक संबंध हैं और इन सबंधों से उनके दो बच्चे भी हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एरोल मस्क ने एक ब्रिटिश टैब्लॉइड को दिए एक इन्टरव्यू में माना कि उनका सौतेली बेटी जाना के साथ शारीरिक संबंध (Elon Musk Father Revealed) है और साल 2019 में जाना ने उनकी दूसरी संतान, एक बच्ची को जन्म दिया था। एलन मस्क के पिता 76 वर्षीय दक्षिण अफ़्रीकी इंजीनियर एरोल मस्क ने अपनी बेटी के साथ शारीरिक रिश्ते पर बात करते हुए यह भी कहा है कि पृथ्वी पर केवल एक ही चीज है, और वह यह है कि हम बच्चे पैदा करते हैं।
एरोल मस्क के अनुसार उनकी और जाना की पहली संतान ने 2017 में जन्म लिया था। उस समय जाना ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम इलियट रश (Elon Musk Father Revealed) है। गौरतलब है कि जाना बेजुइडेनहाउट एरोल की दूसरी पत्नी हाइड बेजुइडेनहाउट की बेटी हैं, जिनसे उन्होंने 1979 में एलन की मां मेय हल्दमैन मस्क से अलग होने के बाद साल 1992 में शादी की थी। एरोल और हाइड के दो बच्चे हैं लेकिन उन्होंने जाना को पालने में भी मदद की, जो सिर्फ 4 साल की थी जब एरोल उसके सौतेले पिता बने थे। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, एरोल मस्क और हायड ने अंततः 18 साल बाद तलाक ले लिया था।
एरोल मस्क से जब पूछा गया कि उनके परिवार को जाना के गर्भवती होने का पता चला तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि इसी वजह से उनके और उनके बेटे एलन मस्क के बीच अब अच्छे सबंध नहीं रह गए हैं। एरोल ने बताया कि, “साल 2017 में उनके बच्चे के साथ जाना की पहली गर्भावस्था का पता चला तो उसने एलन मस्क को झकझोर दिया और उसी वक्त उनके बीच कठोर मतभेद पैदा हो गए थे।” कहा जाता है कि एलन मस्क अभी भी अपने पिता को इस वजह से पसंद नहीं करते हैं।