Shocking Video : हाथी की सूंड पर बैठ फोटा खिंचवा रही थी महिला, हाथी ने पीछे…
रायपुर/नवप्रदेश। हाथी (elephant) की सूंड (trunk) पर बैठकर फोटो खिंचवाने (photo shoot) का ऐसा मामला शायद ही पहले कभी देखा होगा आपने।
अपनी फोटो खिंचवाने (photo shoot) का शौक तो सभी को होता है, लेकिन हाथी जैसे विशालकाय प्राणी, जो थोड़ा भी डिस्टर्ब हो जाए तो इंसान की जान ले लेता है, की सूंड पर बैठकर एक महिला (woman) के फोटो खिंचवाने का मामला सामने आया है।
इस महिला (woman) की हिम्मत की भी दाद देनी होगी क्योंकि हाथी (elephant) ने इस महिला के साथ जो किया उसे देखकर दंग रह जाएंगे आप। महिला के इस फोटोशूट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप स्पष्ट देख पाएंगे कि हाथी ने उसे पीछे…। ये वीडियो आईएफएस अधिकारी सशांत नंदा ने शेयर किया है। आईएफएस अधिकारी ने इसके कैप्शन लिखा- इस पूरे मामले में सबसे सुंदर क्या है, महिल, हाथी या घटी घटना।