Electric Vitara India : भारत में बनी पहली इलेक्ट्रिक विटारा…पीएम मोदी ने दिया हरी झंडी…100 देशों में होगा निर्यात…

Electric Vitara India : भारत में बनी पहली इलेक्ट्रिक विटारा…पीएम मोदी ने दिया हरी झंडी…100 देशों में होगा निर्यात…

Electric Vitara India

Electric Vitara India

Electric Vitara India : भारत ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक नया मील का पत्थर छू लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से देश में बनी पहली मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाकर प्रोडक्शन की शुरुआत की।

यह केवल घरेलू बाजार के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अहम है क्योंकि भारत में बनी ई-विटारा को 100 देशों में निर्यात किया जाएगा। लॉन्च कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल(Electric Vitara India) और जापान के राजदूत केइची ओनो भी मौजूद रहे।

पहली यूनिट का निर्यात ब्रिटेन को

मारुति सुजुकी ई-विटारा की पहली यूनिट ब्रिटेन भेजी जाएगी। यह कार पहले यूरोप में पेश की जा चुकी है और भारत में इसे भारत मोबिलिटी शो 2025 में प्रदर्शित किया गया था।

ई-विटारा की बैटरी और फीचर्स

49kWh और 61kWh – दो बैटरी विकल्प

डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम – ऑलग्रिप-ई टेक्नोलॉजी

अनुमानित शुरुआती कीमत : करीब ₹20 लाख (एक्स-शोरूम)

मुकाबला : महिंद्रा BE6, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी ZS EV

बैटरी प्लांट भी तैयार

इसी के साथ, पीएम मोदी जल्द ही टीडीएस ली-आयन बैटरी गुजरात (TDSG) प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। यह प्लांट तोशिबा, डेंसो और सुजुकी की साझेदारी से तैयार किया गया है, जहां इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के लिए बैटरी सेल और इलेक्ट्रोड(Electric Vitara India) बनाए जाएंगे। यह कदम भारत को न सिर्फ इलेक्ट्रिक कार निर्माण में आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि बैटरी टेक्नोलॉजी में भी वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी स्थापित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *