Educacon Breaking : अच्छी खबर…! इन दिवंगत शिक्षकों व व्याख्याताओं के परिजनों को दी जानी है अनुकंपा नियुक्ति
मुंगेली/नवप्रदेश। Educacon Breaking : शिक्षा विभाग के अंतर्गत मृत शाासकीय सेवकों के आश्रितों के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु जिला शिक्षा कार्यालय मुंगेली में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन एवं अभिलेखों का परीक्षण कर लिया गया है एवं अनुकम्पा नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में किसी व्यक्ति, संस्था, दावेदार को कोई दावा-आपत्ति हो, तो विज्ञप्ति प्रकाशन के 7 दिवस के भीतर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कु. भारती साहू माता स्व. रमादेवी साहू (सहायक ग्रेड 02) शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरिया निवासी वार्ड क्र. 02 लोरमी, रमाकांत ध्रुव पिता स्व. बंशीलाल ध्रुव (व्याख्याता) शासकीय हाईस्कूल करनकापा विकासखण्ड लोरमी निवासी मनोहरपुर, मणीकांत सिंह नायक पिता स्व. नील सिंह नायक (प्र.प्रा.) शासकीय प्राथमिक शाला चंदली विकासखण्ड पथरिया निवासी रोहराकला,
मनीष कुमार माता स्व. सीता मार्को (शिक्षक एल. बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मनोहरपुर विकासखण्ड लोरमी निवासी डोमनपुर, श्वेता पाठक पति स्व. सुबोध पाठक (सहायक ग्रेड 02) शासकीय हाईस्कूल हथनीकला विकासखण्ड पथरिया निवासी रामगोपाल वार्ड मुंगेली और खुमेशपुरी गोस्वामी पिता स्व. रवेन्द्रपुरी गोस्वामी (शिक्षक एल. बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छाता विकासखण्ड मुंगेली निवासी हेड़सपुर कोदवाबानी ने अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत (Educacon Breaking) किया है।