ED Raid In Jubesta Hospital : रायपुर में हॉस्पिटल संचालक AR दल्ला के ठिकानों पर घुसी ED टीम
देवेंद्र नगर स्थित जुबेस्ता अस्पताल संचालक AR दल्ला ED-CRPF के घेरे में, हवाला व सट्टेबाजी का इनपुट
रायपुर/नवप्रदेश। ED Raid In Jubesta Hospital : रायपुर में हॉस्पिटल संचालक AR दल्ला के यहां ED की रेड चल रही है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों आधा दर्जन अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच और छापामार कार्रवाई चल रही है। हॉस्पिटल संचालक AR दल्ला के सभी ठिकानों पर जांच किस सिलसिले में हो रही है यह फिलहाल साफ नहीं है। रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित जुबेस्ता अस्पताल और उसके संचालक डॉ. एआर दल्ला के घर पर दबिश दी। CRPF फोर्स के साथ ED की टीम घर में घुसी और परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए।
हवाला या सट्टेबाजी का इनपुट
अब तक मिडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के संदेह पर कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान कैश और जेवर मिले हैं। हवाला कनेक्शन की भी जांच जारी है। उनके घर पर पूछताछ की जा रही है। कई दस्तावेज भी ED की टीम ने जब्त किए हैं। डॉ दल्ला के निवास के सामने ही उनका अस्पताल भी संचालित है। सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला की जांच के दौरान ED को डॉ. दल्ला का लिंक मिला है। इसके बाद टीम जांच के लिए अस्पताल और घर पहुंची है।