ED Raid In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में छापेमारी के बाद ईडी ने जब्त की साढ़े 6 करोड़ की संपत्ति

ED Raid In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में छापेमारी के बाद ईडी ने जब्त की साढ़े 6 करोड़ की संपत्ति

Money Laundering: ED's big action against IREO...Watch Here

Money Laundering

रायपुर, नवप्रदेश। ईडी ने छत्तीसगढ़ में साढ़े 6 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। इसमें कैश के साथ-साथ सोने-चांदी के जेवरात शामिल है। ये संपत्ति एक आईएएस समेत 3 लोगों से जब्त किया गया है। ईडी ने शुक्रवार शाम को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

बता दें कि तीन दिन पहले ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा व रायगढ़ में आईएएस अफसर,  चार्टेड एकाउंटेंट सहित नेताओं के यहां रेड (ED Raid In Chhattisgarh) मारी। जिसकी जांच जारी है। इस बीच ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ के आईएएस समीर विश्रोई,

कारोबारी सुनील अग्रवाल और अन्य एक को गिरफ्तार कर 8 दिनों की रिमांड पर लिया है। आईएएस समेत तीनों की गिरफ्तारी 21 अक्टूबर तक है। इस दरमियानी ईडी संबंधित लोगों से सघन पूछताछ (ED Raid In Chhattisgarh) करेगी।

एक बार फिर रायगढ़ पहुंची ईडी : इधर, एक बार फिर ईडी की टीम रायगढ़ पहुंच गई है। दरअसल, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का बंगला सील किया गया था। 11 अक्टूबर को जब ईडी की टीम रायगढ़ कलेक्टर के सरकारी आवास में पहुंची थी तो वे निजी काम से हैदराबाद गई हुई थी।

कलेक्टर ने ईडी को पत्र लिखकर जांच में सहयोग करने और हैदराबाद जाने (ED Raid In Chhattisgarh) की जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने ईमेल कर सील बंगले को खोलने की मांग की थी।

जिस पर आज शाम ईडी की टीम रायगढ़ पहुंची और सील बंगले को खोला गया। सूत्रों की माने तो दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है। संभवत: कलेक्टर से पूछताछ भी की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *