ED ko Target : 'दीदी' का दावा...सुबह 5 बजे पड़ोसी से पूछ रहे हैं मेरे घर का पता

ED ko Target : ‘दीदी’ का दावा…सुबह 5 बजे पड़ोसी से पूछ रहे हैं मेरे घर का पता

ED ko Target: 'Didi' claims... asking neighbor at 5 in the morning the address of my house

ED ko Target

कोलकाता/नवप्रदेश। ED ko Target : पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ सामने आई हैं। तृणमूल नेता पूरी घटना में साजिश की थ्योरी से इंकार नहीं कर रही हैं, भले ही वह असली दोषियों को सजा देने के पक्ष में हैं। इस दिन भी उत्तरपारा में मेट्रो की नई कोच फैक्ट्री का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि ईडी के अधिकारी आधी रात को ही तलाशी क्यों ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने किया सनसनीखेज दावा

वहीं मुख्यमंत्री ने सनसनीखेज दावा (ED ko Target) करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने सुबह-सुबह उनके मोहल्ले में जाकर उनके घर की तलाशी ली। इस दिन सांकेतिक अंदाज में ममता ने कहा, ‘मैं सारी प्लानिंग जानती हूं।’ कुछ हुआ तो होगी कार्रवाई लेकिन आधी रात को क्यों, सुबह के पांच बजे ही क्यों? बॉबी कहते हैं कि वह सुबह पांच बजे मेरे पड़ोस में घूम रहे हैं और पूछ रहे हैं कि मेरा घर कौन सा है? मेरे घर को सब जानते हैं, आ जाना!

मुख्यमंत्री उस दिन केंद्र सरकार के खिलाफ ज्यादा मुखर थे। उन्होंने मोदी सरकार का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि राज्य सरकार को भड़काने और बंगाल के विकास को रोकने की साजिश है। इससे पहले मुख्यमंत्री नजरूल मंच ने कार्यक्रम से कहा था कि अगर वे उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं तो वह इसका मुकाबला करना जानते हैं।

इस दिन मुख्यमंत्री (ED ko Target) ने चुनौती भरे स्वर में कहा, ‘अगर आप बंगाल को तोड़ना चाहते हैं, तो पहले असली शेर से लड़ें, भले ही आप चूहे से लड़ें। बंगाली से डरते तो रवीन्द्रनाथ इतने साहस से नहीं लिख पाते अंग्रेजों ने कितनी यातनाएं दीं, लेकिन ऐसी कोई यातना नहीं थी।’

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *