ED ki Raid : धमतरी कलेक्टरेट में ED की धमक...चल रही है गहन जांच पड़ताल

ED ki Raid : धमतरी कलेक्टरेट में ED की धमक…चल रही है गहन जांच पड़ताल

ED's Raid: ED's threat in Dhamtari Collectorate... Deep investigation is going on

ED ki Raid

रायपुर/नवप्रदेश। ED ki Raid : ईडी की लगातार छापेमारी का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में जारी है। इसी कड़ी में आज धमतरी में भी  ईडी की टीम ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक सुबह 5 बजे से ही पर्वतन निदेशालय के अफसर कलेक्टर के अलग-अलग शाखाओं में जांच कर रहे हैं।

धमतरी में खनिज विभाग के अफसरों से पूछताछ चल रही है। हालांकि अभी विस्तृत जानकारी नहीं आ पायी है। लेकिन माना जा रहा है, कुछ पुख्ता सबूत के बाद ईडी के अफसरों ने दबिश दी है। जानकारी ये भी आ रही है कि कुछ और जिलों में भी ईडी की जांच चल रही है, हालांकि इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

खनिज अधिकारी से ईडी के अफसरों ने करीब एक घंटे पूछताछ की और फिर खनिज विभाग के दफ्तर भी पहुंचे। पिछले करीब दो महीने से ईडी की टीम छत्तीसगढ़ में लगातार पड़ताल कर रही है। अभी तक ईडी ने एक आईएएस और चार कारोबारियों को मनी लांड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया है।

अब तक टीम ने रायगढ़, रायपुर, कोरबा, महासमुंद, बिलासपुर सहित कई जिलों में छापेमारी की है। धमतरी में फिलहाल किस मामले में छापेमारी हो रही है, उसे लेकर विस्तृत जानकारी (ED ki Raid) का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *