Breaking: ED ने की शराब घोटाले में 16 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश….दो को बताया मास्टर माइंड

Breaking: ED ने की शराब घोटाले में 16 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश….दो को बताया मास्टर माइंड

ED Got A Big Blow ;

ED Got A Big Blow ;

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के कथित लिकर स्केम के मामले में ED ने रायपुर के स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट प्रस्तुत कर दिया है। शराब घोटाले में कथित तौर पर ED के जांच अधिकारीयों ने पुरे मामले में अभी 5 लोगों के खिलाफ 16 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश किया है।

ईडी ने कागजी दस्तावेजों में 11 हजार पन्नों के साथ हार्ड डिस्क और कुछ सीडी के जरिए कुल 16 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की है। कथित घोटाले के संबंध में ED ने आरोप पत्र में कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह उर्फ़ पप्पू ढिल्लन और पूर्व आबकारी अफसर अरुणपति त्रिपाठी को मास्टर माइंड बताया ही।

रायपुर की विशेष अदालत में शराब घोटाले से जुड़े मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। अभी जिनके विरुद्ध चार्जशीट पेश की गई है उनमें पांच लोग अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह दिल्लन शामिल है। दस्तावेजों में बताया गया है कि इन लोगों ने मिलकर सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया। इसके सारे साक्ष्य मौजूद है। ईडी ने चार्जशीट में कारोबारी अनवर देबर, त्रिलोक ढिल्लन और आबकारी अफसर एपी त्रिपाठी को मास्टर माइंड बताया है।

दस्तावेजों की अलग-अलग गठरियां

ईडी की टीम जब कोर्ट में दस्तावेज लेकर पहुंची, उसे गाड़ी से निकालने और अदालत तक ले जाने में आधा दर्जन कर्मचारी लगे। कपड़ों से लिपटे चार्जशीट के दस्तावेज को सुरक्षित कोर्ट रूम तक पहुंचाया गया। घोटालों से जुड़े सबूत और दस्तावेजों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को 4 बड़ी गठरियों में बांधकर सीलबंद करके लाया गया था। हार्ड डिस्क और सीडी के 2 बॉक्स अलग से अधिकारी कोर्ट रूम तक ले गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *