Durg Police Ganja Seizure : दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई…कंटेनर से 388 किलो गांजा बरामद…कीमत 60 लाख…

Durg Police Ganja Seizure
ओडिशा से नागपुर जा रही खेप पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
Durg Police Ganja Seizure : छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपये से अधिक का गांजा जब्त किया है। यह खेप ओडिशा से नागपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर कंटेनर को पकड़ा और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन नंबर एनएल 01-एएच-9524 से गांजा दुर्ग की ओर लाया जा रहा है। तलाशी में कंटेनर से 13 बोरियों में भरे 388 किलो गांजे(Durg Police Ganja Seizure) के 388 पैकेट बरामद हुए। जब्त माल की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही 95 हजार रुपये नकद और अन्य सामान मिलाकर कुल 1.53 करोड़ का माल जब्त किया गया।
मुख्य आरोपी उमेश यादव (46 वर्ष, बिहार) ने कबूल किया कि ओडिशा से गांजा लेकर नागपुर पहुंचाने पर उसे प्रति बोरी 5,000 रुपये देने का सौदा हुआ था। उसने यह भी माना कि इससे पहले भी वह एक खेप नागपुर पहुंचा चुका है।
नागपुर में दबिश देकर पुलिस ने दो और आरोपियों – मुस्ताक अहमद (34 वर्ष) और फयाज अंसारी (24 वर्ष), दोनों निवासी नागपुर – को गिरफ्तार किया। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)आईआईसी, 25, 27(a) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कुम्हारी थाना पुलिस(Durg Police Ganja Seizure) मामले की जांच कर रही है।