Durg Mayor : लोगों की समस्याएं सुनने सायकल से निकले मेयर, अधिकारियों को दिए निर्देश...

Durg Mayor : लोगों की समस्याएं सुनने सायकल से निकले मेयर, अधिकारियों को दिए निर्देश…

Durg Mayor

Durg Mayor

अधिकारियों को छोटी-छोटी समस्याओं को नजरअंदाज न करने की सलाह

दुर्ग/नवप्रदेश। Durg Mayor : दुर्ग निगम के मेयर धीरज बाकलीवाल ने सोमवार को वार्ड 9 गिरधारी नगर क्षेत्र की गली- गली घूमकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से रूबरू होते हुए न सिर्फ उनकी समस्याओं को सुना बल्कि उपस्थित अधिकारियों को छोटी-छोटी समस्यओं को अनदेखा न कर, उसे सुधारने के निर्देश दिए।

पार्षद व स्थानीय से पूछें वार्ड की समस्या

मेयर धीरज बाकलीवाल (Durg Mayor) ने मातहत को निर्देशित करते हुए कहा गली-मोहल्लों की टूटी हुई नाली, पुलिया डेमेज, नल, चौक-चौराहों की लाईट न जलने, जैसे अनेक छोटी-छोटी समस्यओं को अधिकारी अनदेखा न करने की नसीहत दिया। उन्होंने कहा कि अभी बारिश का मौसम है, लिहाजा सड़कों पर पानी जाम होने की स्थिति बनती है, ऐसे जगहो की साफ सफाई तत्काल कराए।

संतोषी माता मंदिर गली में गंदा पानी आने की शिकायत सहित नालों में टोटी, सड़क में पाइप लाइन लीकेज, खम्बो पर लाइट न जलने की बात कही, जिस पर अधिकारियों को ठीक करने के लिए निर्देश किया।

भ्रमण के दौरान (Durg Mayor) गिरधारी नगर नव निर्माण पानी टंकी पहुचकर निरीक्षण किए साथ ही पानी टंकी में मेन गेट न होने से शीध्र गेट लगवाने का आश्वाशन दिया। पानी टंकी परिसर में गढ्ढे को बंद करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किए। उन्होंने गली और मोहल्ले में 4 घंटे रहकर वार्ड पार्षद और लोगो से मुलाकात की ओर उनकी सनस्याओ से अवगत हुए।

इस दौरान लोक कर्म शाला प्रभारी अब्दुल गनी, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर, खेलखूद व शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, वार्ड पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज, पूर्व पार्षद विजयंत पटेल, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, उपअभियंता स्वेता महलवार, मोहित गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, मनीष यादव, महामंत्री पप्पू श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, एनी पीटर, अमोल जैन मायूब अली, आनंद कपूर, दुष्यंत देवांगन के अलावा अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed