BIG BREAKING : दुर्ग में 23 से 29 जुलाई तक रहेगा लाकॅडाउन, 60 संक्रमित ऐसे...

BIG BREAKING : दुर्ग में 23 से 29 जुलाई तक रहेगा लाकॅडाउन, 60 संक्रमित ऐसे…

durg, lockdown, collector take decision, navpradesh,

durg lockdown

भिलाई नगर/ नवप्रदेश। दुर्ग (durg) जिले में लॉकडाउन (lockdown) लगने जा रहा है। कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर राज्य शासन ने जिला प्रशासन को निर्णय लेने के संबंध में निर्देशित किया था। सभी स्थितियों के मंथन के पश्चात एवं नागरिक समूहों से चर्चा उपरांत 23 से 29 जुलाई  तक लाकॅडाउन लगाने का निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि रविवार को कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की विस्तार से जानकारी भी दी।

60 संक्रमित ऐसे जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन सौ से आगे निकल चुका है। इनमें से 60 लोग ऐसे हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। हर दिन पांच सौ से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं और इसे शीघ्र ही एक हजार तक बढ़ा दिया जाएगा। व्यापारिक संघों ने तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में अपना मत रखा।

महापौर भी रहे बैठक में शामिल

बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि नागरिकों के हितों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सर्वोच्च हित में जो भी निर्णय लिया जाएगा। उसके सख्ती से अनुपालन से कोरोना संक्रमण को रोक पाने की दिशा में अहम कार्य कार्य होगा। बैठक के पश्चात लाकॅडाऊन का निर्णय लिया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *