दुर्ग जिला कांग्रेस ने गुब्बारा उड़ाकर सीएम का जताया आभार

दुर्ग जिला कांग्रेस ने गुब्बारा उड़ाकर सीएम का जताया आभार

Durg District Congress thanked, the CM by blowing up a balloon,

aabhar

दुर्ग । दुर्ग जिला कांग्रेस के तत्वाधान में आज दिनांक 02/08/2021 को युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व महापौर एवं विधायक भिलाई नगर माननीय देवेंद्र यादव के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज का शासकीयकरन करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का धन्यवाद यापन करने के लिए गदा चौक सुपेला भिलाई में गुब्बारा उड़ा कर आभार व्यक्त किया गया।

इस आयोजन को श्री मेहंदी हसन खान द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रुप से हसन खान (जिला उपाध्यक्ष हृस्ढ्ढ दुर्ग), सलाम अंसारी (जिला उपाध्यक्ष यूथ इंटक), निरंजन बिसाई, जियाउल खान, अलाउद्दीन खान, नागेंद्र शर्मा, राजू खान, अब्दुल मुस्तफा, बिलाल रज़ा, आफताब रज़ा, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शोएब, फैज़ान अहमद, जीवन, खालिद, संजू, शोहेब, मोहम्मद सैफ़, अरशद, आज़ाद खान, साहिल, विकास, अनस, राहुल, समर एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *