Bollywood 6 टॉप ऐक्ट्रेसेस जो लेती है 'ड्रग्स', लगा है आरोप.. इसे भी पढ़े दीपिका..

Bollywood 6 टॉप ऐक्ट्रेसेस जो लेती है ‘ड्रग्स’, लगा है आरोप.. इसे भी पढ़े दीपिका..

Drugs in bollywood, Connection continuously, Bollywood's top 6 actresses,

Drugs in bollywood

मुंबई। बॉलिवुड में ड्रग्स (Drugs in bollywood) कनेक्शन लगातार (Connection continuously) बढ़ते ही जा रहे है। सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से लगातार बॉलिवुड में ड्रग्स कनेक्शन के तार जुड़ते ही चले जा रहे है। बॉलिवुड की टॉप 6 ऐक्टे्रसेस (Bollywood’s top 6 actresses) पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाने के बाद से एनसीबी ने ताबतोड़ सर्चिंग और तहकीकात करना शुरू कर दी है।

ड्रग्स केस में ही सुशांत की गर्लफें्रड रहीं रिया चक्रवर्ती इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। आइए देखें, कौन-कौन सी ऐक्ट्रेस के नाम ड्रग्स वाले मामले में सामने आ चुके हैं।

जया साहा

बॉलिवुड ऐक्टे्रसेस और क्वॉन कंपनी की टैलंट मैनेजर रही जया साहा पर भी ड्रग लेने का आरोप लगा है। जया कई बड़े स्टार्स का काम देखती हैं, जिनमें सुशांत भी शामिल थे । एनसीबी की जांच में ड्रग चैट में कई नए नाम भी सामने आए हैं। इस मामले में एनसीबी टीम जया साहा से पूछताछ कर रही है जिनकी ड्रग चैट रिया चक्रवर्ती के साथ भी सामने आई थी।

रिया चक्रवर्ती

सुशांत केस में सीबीआई के रडार पर आईं रिया चक्रवर्ती पर कानूनी शिकंजा तब कसने लगा जब ड्रग्स से जुड़े तार नजर आने लगे। इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बहन रिया के लिए ड्रग्स की खरीद की है। इसके बाद रिया ने यह भी कबूला कि वह ड्रग पेडलर्स के साथ लगातार सम्पर्क में थीं।

सारा अली खान

ड्रग मामले में लगातार पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान का भी नाम लिया था जिनसे एनसीबी की टीम को कथित तौर पर बताया था कि सारा अली खान और श्रद्धा कपूर भी सुशांत सिंह राजपूत की ड्रग पार्टियों में शामिल होती थीं। रिया ने बताया था कि सुशांत ने पहली बार सारा अली खान के साथ ड्रग्स का हेवी डोज लिया था।

चैट में श्रद्धा कपूर

कई दिनों के पूछताछ के बाद रिया ने श्रद्धा कपूर का भी नाम लिया था जिसके बाद एनसीबी इस मामले में श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर सकती है। ड्रग्स को लेकर सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रद्धा कपूर का चैट सामने आया। इस चैट में श्रद्धा कपूर जया से सीबीडी ऑयल मांग रही हैं, जो एक प्रकार का ड्रग होता है।

रिया ने रकुलप्रीत सिंह का भी नाम लिया

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो रिया ने सारा अली खान, श्रद्धा कपुर और रकुलप्रीत का भी नाम लिया थ्ज्ञा। इस मामले में भी एनसीबी इन बड़े स्टार कीड से पूछताछ कर सकती है। सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस पर ड्रग पार्टी करने के लिए आती थीं। इसके बाद से ही रकुलप्रीत का नाम खबरों में आने लगा।

दीपिका पादुकोण

अब एनसीबी और नरकोटिक्स ब्यूरो सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन भेजने की तैयारी में है। दीपिका के सवाल पर करिश्मा कहती हैं, ‘मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं। करिश्मा आगे कहती हैं, ‘अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं। इस पर दीपिका का जवाब आता है, ‘हां, प्लीज। करिश्मा कहती हैं, ‘अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है। इस पर दीपिका कहती हैं, ‘Hash न वीड नहीं।

दीया मिर्जा

अभी तक किसी भी मामले में दीया मिर्जा का नाम नहीं था और अचानक ही ड्रग्स मामले में दीया का भी नाम आ गया। इस पर दीया ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, ‘मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘इस तरह की रिपोर्टिंग का सीधा असर में छवि पर पड़ा है। इससे मेरा करियर खराब हो सकता है जिसे मैंने कड़ी मेहनत के साथ बनाया है।

https://www.youtube.com/watch?v=yj2YQENjPG4&t=241s
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *