Riya Chakraborty कैसी काट रही है जेल में दिन और रात, न तकिया, न बेड… |

Riya Chakraborty कैसी काट रही है जेल में दिन और रात, न तकिया, न बेड…

मुुंबई। ड्रग्स मामले (Drugs Cases) में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती (Arrested Riya Chakraborty) मुंबई की भायखला जेल में (In Mumbai’s Byculla Jail) बंद है। इस जेल में रिया चक्रवर्ती का यह चौथा दिन है और उन्हें अभी 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में यही रहना है।

रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) के पास जेल में ना तो बेड है और न ही सेलिंग फैन है। जिस जेल में रिया चक्रवर्ती को रखा गया है ठीक उसी बगल वाले में शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी इंद्राणी मुखर्जी भी रह रही है।

एक रिपोर्ट (टीवी चैनल) के मुताबिक जेल में रिया (Riya Chakraborty) को ना ही बेड मिला और ना ही सेलिंग फैन नहीं मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भायखला जेल में रिया को चटाई (मैट) दी गई है।

तकिया मिला है और न ही बेड मिला है। अधिकारी की मानें तो अगर कोर्ट इजाजत देता है तो उन्हें एक टेबल फैन मुहैया कराया जा सकता है। उनके सेल की खासतौर पर सुरक्षा रखी जा रही है। तीन शिफ्ट में दो-दो गार्ड मौजूद रहते हैं। (a)

https://www.youtube.com/watch?v=2WiNUHMOKUs
NAVPRADESH TV

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *