राहुल का अपराध माफी योग्य नहीं : डॉ. रमन सिंह
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चौकीदार चोर है की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने के बाद कहा कि इससे साफ हो गया है कि राहुल गांधी की देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी पूरी तरह बचकानी थी। सोमवार को एकात्म परिसर में मीडिया से मुखातिब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी को अपनी टिप्पणी के लिए सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा जीवन बेदाग रहा है और आज भी मोदी के भाई छह हजार रुपए मासिक की नौकरी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। ऐसे निष्कलंक और राष्ट्रवादी व्यक्तित्व को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने मनगढ़ंत आरोप लगाए जिसका देशव्यापी विरोध हुआ। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी ने माफी मांगी। डॉ. सिंह ने फिर दावा किया कि प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त वातावरण है और हमें ऐतिहासिक जनादेश मिलने जा रहा है। उन्होंने पिछले दो चरणों के मतदान के रूझान को भाजपा के पक्ष में बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी प्रधानमंत्री मोदी की लहर चल रही है जो कल तीसरे चरण के मतदान में आंधी की शक्ल लेगी और भाजपा प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीतेगी। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के मामले में भूपेश बघेल भ्रम फैलाने की राजनीति पर उतारू हैं। उन्होंने अगस्ता वेस्टलेंड मामले में भी कांग्रेस नेताओं पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट तक जाने के बाद भी कोई आरोप सिद्ध नहीं कर पाने वाले लोग दोहरे चरित्र की राजनीति कर रहे हैं। आदिवासियों को चना-नमक तीन माह से नहीं मिल रहा है, प्रदेश बिजली कटौती से परेशान हो रहा है। डॉ. सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी लहर तूफान की शक्ल ले चुका है और अब भाजपा की ऐतिहासिक जीत के साथ ही सुकून की बारिश होगी।