Dowry Harassment : दहेज ने छीन ली इतनी जिंदगियां, 27 दिन और 4 साल के बच्चे, दो गर्भवती सहित तीन महिलाओं ने की अत्महत्या

Dowry Harassment : दहेज ने छीन ली इतनी जिंदगियां, 27 दिन और 4 साल के बच्चे, दो गर्भवती सहित तीन महिलाओं ने की अत्महत्या

Dowry Harassment,

जयपुर, नवप्रदेश। राजस्थान के जयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना (Dowry Harassment) सामने आई है। जहां दहेज ने तीन सगी बहनों और उनके दो मासूम बच्चों की जान ले ली।

जिनमें एक बच्चा 4 साल का और दूसरा 27 दिन का था। साथ ही दो महिलाएं गर्भवती भी थी। आज सुबह पुलिस को पांचों शव कुए से मिले।

जिसके बाद पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ क्रूरता और हत्या का केस (Dowry Harassment) दर्ज कर लिया है।

दरअसल, तीनों बहनों की शादी एक ही घर में हुई थी। मृतिकाओं के भाई ने पुलिस को बताया कि तीनों बहनें 25 मई को लापता (Dowry Harassment) हो गई थी,  हम उन्हें खोजने के लिए दर-दर भटकते थे,  

हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन और महिला हेल्पलाइन में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग में भी फरियाद की थी, लेकिन हमें मदद नहीं मिली, हालांकि महिलाओं ने सुसाइड नोट नहीं छोड़ा,

लेकिन उनके परिवार के सदस्यों ने सबसे छोटी बहन कमलेश का व्हाट्स एप स्टेटस साझा किया है, जिसमें उसने कहा है “हम अभी जा रहे हैं, खुश रहें, हमारी मृत्यु का कारण हमारे ससुराल वाले हैं, हर दिन मरने से बेहतर है कि एक बार ही मर जाएं।

राजस्थान में महिला कार्यकर्ताओं ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा है कि राजस्थान को ऐसे मामले पर शर्म से सिर झुकाना चाहिए।

महिला कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के शव बरामद करने में 4 दिन का समय लेने वाली पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *