Double Murder : कलयुगी बेटी की करतूत, मां-बाप की हत्या से पहले प्रेमी संग बनाए थे शारीरिक संबंध

Double Murder : कलयुगी बेटी की करतूत, मां-बाप की हत्या से पहले प्रेमी संग बनाए थे शारीरिक संबंध

Double Murder: Kalyugi daughter's handiwork, had a physical relationship with her lover before killing her parents

Double Murder

कानपुर/नवप्रदेश। Double Murder : कानपुर के बर्रा-2 की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में सोमवार देर रात एक दंपति की हत्या कर दी गई, जिसके लिए दत्तक पुत्री कोमल को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। जिसके चलते आरोपी प्रेमी रोहित उत्तम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में रोहित ने बताया कि घटना से पहले उसने पहले अपनी प्रेमिका कोमल के साथ शारीरिक संबंध बनाए, उसके बाद उसने अपने पिता मुन्ना लाल उत्तम और मां राजदेवी की गला रेत कर हत्या कर दी।

रोंगटे खड़े करने वाले रोहित के खुलासे

हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी रोहित ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी रोहित के बयान के बाद अधिकारी भी सकते में हैं। वारदात की साजिश में रोहित का भाई राहुल उत्तम भी शामिल था जो मिलिट्री इंटेलीजेंस में असिस्टेंट एंबुलेंस ऑपरेटर है और गोवा में तैनात है। दंपती की गोद ली हुई हत्यारोपी कोमल के दोनों भाइयों से प्रेम संबंध थे। पुलिस राहुल की तलाश में गोवा और मुंबई स्थित मुख्यालय रवाना हो चुकी है। बुधवार को रोहित और कोमल को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि गोद ली हुई बेटी कोमल उर्फ आकांक्षा ने मूलरूप से इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र निवासी (वर्तमान में बर्रा कर्रही) निवासी प्रेमी रोहित उत्तम के साथ मिलकर दंपती की हत्या की थी। 

दोनों से पूछताछ में सामने (Double Murder) आया कि कोमल का प्रेम प्रसंग रोहित के भाई राहुल से भी है। तीनों ने मिलकर प्रॉपर्टी के लालच में हत्या की साजिश रची थी। राहुल मिलिट्री इंटेलिजेंस में तैनात है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना हो चुकी है।

पहला प्रेमी राहुल, दूसरा रोहित

पुलिस की जांच में सामने आया कि कोमल और राहुल व रोहित आपस में रिश्तेदार हैं। कोमल की मौसी के ये दोनों करीबी रिश्तेदार हैं, इसलिए उनकी सालों से जान पहचान थी। पहले राहुल कोमल का प्रेमी बना फिर उसके संबंध रोहित से हो गए। रोहित शहर में ई-रिक्शा चलता था। उसके साथ ही कोमल घूमने जाती थी जिसका दंपती विरोध करते थे।

4 महीने पहले कोमल ने रची हत्या की साजिश

कोमल ने दोनों प्रेमियों को सौतेले मां-बाप की संपत्ति के बारे में बताया था, जिसमें उसने दो मकान, दो प्लॉट, एक दुकान और चार बीघा खेती की जानकारी दी थी। तभी से दोनों भाइयों के मन में संपत्ति का लालच आ गया था।

इधर, प्रेम संबंधों के विरोध के कारण कोमल की मां-बाप के प्रति नफरत बढ़ती गई। करीब चार महीने पहले कोमल और राहुल ने मुन्ना लाल व राजदेवी की हत्या की साजिश रची थी। भाई रोहित के जरिये वारदात करवाई गई।

हत्या से पहले दोनों ने बनाए थे संबंध

पुलिस की पूछताछ में रोहित ने बताया कि वारदात से पहले उसने कोमल के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। उसके बाद मुन्ना लाल और राजदेवी का चापड़ से गला रेता था। वारदात के बाद चापड़ झोले में डालकर ले गया था। पुलिस आला-ए-कत्ल बरामद करने के प्रयास में जुटी है।

आपको बता दें कि कानपुर की बर्रा-2 ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में सोमवार देर रात गोद ली हुई बेटी ने प्रेमी संग मिलकर अपने माता-पिता की गला रेतकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपने भाई और पुलिस को गुमराह कर अज्ञात युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने साक्ष्यों (Double Murder) के आधार पर मंगलवार दोपहर उसको हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो देर शाम उसने सच उगला। पुलिस का दावा है कि प्रॉपर्टी हथियाने के लिए माता-पिता की हत्या की। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *