Donald Trump Health News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नसों की गंभीर बीमारी…हाथ और टखनों में दिखे लक्षण – डॉक्टरों ने बताया खतरा कितना बड़ा…!

Donald Trump Health News
वॉशिंगटन, 18 जुलाई। Donald Trump Health News : अमेरिका के पूर्व और 2024 में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की कुछ ताज़ा तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनके हाथ और पैरों में सूजन साफ दिखाई दे रही है। इसको लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की है कि ट्रंप क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency) नामक एक नसों की बीमारी से जूझ रहे हैं।
व्हाइट हाउस में नियुक्त डॉक्टर सीन बार्बेला ने बताया कि यह स्थिति फिलहाल गंभीर नहीं है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ और अनदेखी करने पर यह बीमारी खतरनाक रूप ले सकती है। उन्होंने कहा कि ट्रंप को डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) या आर्टेरियल डिजीज जैसी जानलेवा स्थितियां नहीं हैं, लेकिन उनकी सेहत पर नज़र रखना जरूरी है।
क्या है यह बीमारी?
क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी (CVI) एक ऐसी स्थिति है जिसमें पैरों की नसों में मौजूद वॉल्व ठीक से काम नहीं करते, जिससे रक्त हृदय की ओर वापस नहीं लौट पाता और पैरों में ही जमा होने लगता है। इससे सूजन, दर्द, भारीपन और त्वचा पर निशान पड़ सकते (Donald Trump Health News)हैं। यह बीमारी आमतौर पर 60 से 70 साल की उम्र के बाद देखने को मिलती है।
डॉक्टर्स का मानना है कि ट्रंप की यह समस्या शायद उनकी उम्र, लंबे समय तक खड़े रहने की आदत, निरंतर हैंडशेकिंग और संभवतः एस्प्रिन का अधिक उपयोग करने से हुई है, जिससे हाथों के टिश्यू प्रभावित हुए हैं।
ये लक्षण बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें:
टखनों में सूजन
पैरों में भारीपन या दर्द
त्वचा पर खुजली, जलन या रेडनेस
नसों का उभर आना और काले पैच
देर तक खड़े या बैठे रहने पर बेचैनी
विशेषज्ञों का कहना है कि लाइफस्टाइल में सुधार, वजन कंट्रोल और नियमित व्यायाम से इस बीमारी पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता (Donald Trump Health News)है।