Don Director Dead : ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन…86 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा…बॉलीवुड को मिला एक और झटका

Don Director Dead
डॉन फिल्म के निर्देशक चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले सात साल से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर।
Don Director Dead : हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्देशक चंद्र बरोट, जिन्हें अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म ‘डॉन’ (1978) के लिए जाना जाता है, अब हमारे बीच नहीं रहे। 86 वर्षीय निर्देशक ने रविवार, 20 जुलाई को मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बीते सात वर्षों से वे पल्मोनरी फाइब्रोसिस जैसी गंभीर फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की पुष्टि उनकी पत्नी दीपा बरोट ने की। उन्होंने बताया कि बरोट पिछले कुछ दिनों से बेहद क्रिटिकल स्थिति में थे और लगातार इलाज चल रहा था।
‘डॉन’ से बनी अमर पहचान, लेकिन जीवन एकलौती सुपरहिट तक सीमित रह गया
चंद्र बरोट ने अपने करियर की शुरुआत दिग्गज मनोज कुमार के सहायक निर्देशक के रूप में की थी। ‘पूरब और पश्चिम’, ‘शोर’ और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्मों में उन्होंने बारीकी से सिनेमा को समझा।
लेकिन जो मुकाम उन्हें दिलाया, वो था 1978 में रिलीज़ हुई ‘डॉन’। यह फिल्म न सिर्फ अमिताभ बच्चन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई, बल्कि चंद्र बरोट का नाम भी हमेशा के लिए क्लासिक निर्देशकों में दर्ज हो गया। इसके बाद उन्होंने 1989 में ‘आश्रिता’ और 1991 में ‘प्यार भरा दिल’ जैसी फिल्में बनाई, लेकिन वो ‘डॉन’ की ऊंचाई को छू नहीं सकीं। इसीलिए उन्हें ‘वन-हिट वंडर’ भी कहा जाने लगा।
बॉलीवुड हस्तियों ने जताया दुख, फरहान अख्तर का भावुक पोस्ट
चंद्र बरोट के निधन की खबर मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा “यह जानकर दुख हुआ कि ओजी डॉन के निर्देशक अब हमारे बीच नहीं रहे। चंद्र बरोट जी की आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।” बॉलीवुड के तमाम कलाकारों, निर्देशकों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
फेफड़ों की बीमारी से जूझते हुए, चुपचाप चले गए सिनेमा के ‘डॉन’
चंद्र बरोट एक सादा जीवन जीने वाले फिल्मकार थे। उन्होंने कभी लाइमलाइट की चाह नहीं की, लेकिन सिनेमा को पूरी शिद्दत से जिया। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने बताया, वो पिछले 7 सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस(Don Director Dead) से जूझ रहे थे। मगर हमेशा मुस्कुराते रहते थे।