Doctors Day : एसआर अस्पताल और आईएमए ने किया डॉक्टरों का सम्मान |

Doctors Day : एसआर अस्पताल और आईएमए ने किया डॉक्टरों का सम्मान

Doctors Day: SR Hospital and IMA honored doctors

Doctors Day

भिलाई/नवप्रदेश। Doctors Day : राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर एस.आर. हॉस्पिटल चिखली दुर्ग एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 Doctors Day: SR Hospital and IMA honored doctors

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में दुर्ग एस.पी. डॉ. अभिषेक पल्लव (मनोरोग विशेषज्ञ) उपस्थित हुए । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरी के तैल चित्र एवं स्व डॉ बिधान चंद्र राय के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ यशा पल्लव (चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ) ने की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में डॉ. जे.पी.मेश्राम ( सी.एम.एच.ओ. दुर्ग ) डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ( पूर्व सी.एम.एच.ओ.) डॉ.अनुराग दिक्षित (आई.एम.ए. सेकेट्री दुर्ग ) एवं डॉ धनेश जैन ( मेडिकल डायरेक्टर एस.आर. हॉस्पिटल ) अतिथि उपस्थित थे! सम्मान समारोह के कार्यक्रम मे चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ठ सेवाएँ प्रदान करने वाले चिकित्सकों को मुख्य अतिथि डॉ.अभिषेक पल्लव एवं विशेष अतिथि डॉ यशा पल्लव डॉ जे.पी. मेश्राम डॉ गंभीर सिंह ढाकूर द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस (Doctors Day) प्रतिवर्ष एक जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन चिकित्सा जगत के पितामह कहे जाने वाले डॉ विधान चंद्र राय का जन्म हुआ था। इसी दिन वे पंचतत्व में भी विलीन हुए थे । वे पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री भी थे l इस महान व्यक्तित्व को श्रद्धाजली देते हुए प्रतिवर्ष एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। एस.आर. हॉस्पिटल चिखली दुर्ग द्वारा भी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सकों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि एक आई.पी.एस. होने के साथ वे एक चिकित्सक भी है। चिकित्सा के क्षेत्र में उन्होंने लम्बे समय तक सेवाए प्रदान की है l इसलिए वह चिकित्सकों के मर्म को समझते हैं। एक चिकित्सक केवल जीवन देने का ही काम करता है। पुलिस अधीक्षक डॉ पल्लव ने कहा कि कभी भी मेडीको लीगल कार्य से घबराना नही चाहिए। कानून का पालन करे दुर्ग पुलिस हमेशा आपके साथ हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जे.पी. मेश्राम ने कहा कि इलाज करते समय हमेशा मरीज एंव उनके परिजनों की निरन्तर काउंसलिंग की जानी चाहिए जिससे कि मरीज एवं परीजनो को इलाज कराने में सहुलियत हो।

कार्यक्रम के दौरान एस.आर. हॉस्पिटल चिखली दुर्ग के चेयरमैन संजय तिवारी ने कहा कि दुर्ग-भिलाई सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एस.आर. हॉस्पिटल विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। अस्पताल ने स्थापना के बाद से ही अपनी अलग पहचान बनाई हैं। उचित दरों पर इलाज के अलावा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के तहत मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान किया जाता है।अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध हैं।

राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में विशेष सेवाएं देने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर एस.पी. डॉ अभिषेक पल्लव के शुभ हाथों से डॉक्टरों को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। इस दौरान डॉ पवन देशमुख (एनेस्थेटिक विशेषज्ञ), डॉ भाटिया (वरिष्ठ चिकित्सक), डॉ अजय गोवर्धन (वरिष्ठ चिकित्सक) डॉ रतन तिवारी (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ), डॉ विवेक शर्मा (न्यूरो सर्जन), डाँ रेनू द्विवेदी( शिशु रोग विशेपज्ञ) डॉ विश्वमित्र दयाल ( बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन )
डॉ एस.पी केसरवानी (शिशु रोग विशेषज्ञ),

डॉक्टर धनेश जैन (Doctors Day) (मेडिकल डायरेक्टर एस.आर. हॉस्पिटल), डॉ दिलीप सोनी (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ राजेंद्र दिवाकर (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ रंजन सेनगुप्ता (कार्डियोथोरेसिक सर्जन) डाँ चेतन आनन्द( जनरल र्सजन), डॉ श्वेता आनन्द रानी ( स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ विनीता धुर्वे (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) डॉ संजय बालबांध्रे (एनेस्थेटिक) डॉ बलराम साहू (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ अनिल शुक्ला( जिला कुष्ठ अधिकारी) डॉ मनीष खरे ( जी आई सर्जन) डॉ नवनील शर्मा (जनरल सर्जन) डॉ रजनी जैन,डॉ मनोज सिन्हा, डॉ महेश्वर, डॉ वन श्री सिन्हा( नेत्र रोग विशेषज्ञ),डॉ प्रफुल्ल ढीवर,डॉ हितेंद्र, डॉ नीतू ढाकूर, डॉ लीना, डाँ जेबा खान सहित अन्य चिकित्सक गण का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एस.आर. हॉस्पिटल के स्टाफगण भी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *