Doctor Jailed : सर्जन ने प्रेमिका से संबंध बनाते वक्त… के जरिए इतनी खिलाई वो चीज कि…, कोर्ट ने…

Doctor Jailed : सर्जन ने प्रेमिका से संबंध बनाते वक्त… के जरिए इतनी खिलाई वो चीज कि…, कोर्ट ने…

doctor jailed, surgeon give cocaine to lover during oral sex, surgeon jailed for killing lover, navpradesh,

doctor jailed

Doctor Jailed : सेक्स करने से पहले उस जगह चुपके से…

नई दिल्ली। Doctor Jailed : एक सर्जन द्वारा अपनी प्रेमिका की अनोखे तरीके से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में सर्जन को दोषी करार देते हुए उसे 9 साल की सजा तथा मृत प्रमिका के पति व उसके बच्चे को जुर्माना देने को भी कहा है। द इरिश सन में प्रकाशित खबर के मुताबिक, दोषी सर्जन ने अपनी प्रेमिका से ओरल सेक्स करने से पहले अपने गुप्तांग पर चुपके से भारी मात्रा में कोकिन छिड़क दिया था।

जिसके कारण अनजाने में प्रेमिका को कोकिन का ओवरडोज हो गया और उसकी मौत हो गई थी। दोषी डॉक्टर (Doctor Jailed) का नाम डॉक्टर एंड्रियाज निदेरबिचलेर है। उसे कोर्ट ने 2019 में विवाहित प्रेमिका को इस तरह धोखा देकर उसकी जान लेने के आरोप में 9 साल की सजा सुनाई है और जुर्माना भी लगाया है। मामला जर्मनी का है।

convicted doctor

सर्जन की सेक्स लाइफ पर ये खुलासे भी

जर्मनी की मैगदेबर्ग कोर्ट में उक्त सर्जन की सेक्स लाइफ को लेकर कई अहम खुलासे हुए हैं। इसके मुताबिक उसने और तीन अन्य महिलाओं के साथ भी यही हरकत की, ताकि वे उसकी मर्जी के मुताबिक उसे यौन सुख दे सके।

ये कहा जज ने…

इस मामले में जज स्टेफी एवाल्ड ने सर्जन को आदेश दिया कि वह अपनी प्रेमिका के अंतिम संस्कार के लिए 7337 पौंड दे। साथ ही उसके बेटे व पति को 8581-8581 पौंड दे। कोर्ट ने कहा कि सर्जन निदेरबिचलेर ने सितंबर 2015 से 2018 के बीच तीनों महिलाओं से संबंध बनाने के पहले आगे वाली स्कीन पर कोकिन लगाई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *