'स्लो मोशन' की जोड़ी, एक साथ नजर आएंगे दिशा और सलमान

‘स्लो मोशन’ की जोड़ी, एक साथ नजर आएंगे दिशा और सलमान

Disha Patni, silver screen, salman khna, filmy, Radhey: India's Most Wanted Cop, navpradesh,

salman khan and disha patni 2

हॉट एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patni) सिल्वर स्क्रीन (silver screen) पर ‘दबंग’ स्टार सलमान (salman khna) के साथ फिर नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म (filmy) का नाम ‘राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड कॉप’ (Radhey: India’s Most Wanted Cop) होगा। ऐसी चर्चा थी कि सलमान (salman khan) के अपोजिट फिल्म में अनुष्का शर्मा को कास्ट किया जा सकता है। इस फिल्म के लिए दिशा से बातचीत की जा रही है।

फिल्म ‘राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड कॉप’  (Radhey: India’s Most Wanted Cop)  की बात करें तो कहा जा रहा है कि यह फिल्म साल 2017 में प्रदर्शित कोरियन फिल्म ‘द आउटलॉज’ का रीमेक है। रिपोट्र्स के मुताबिक, ‘राधे’ 04 नवंबर को फ्लोर पर जा सकती है। इसका पहला शेड्यूल मुंबई में होगा।

वैसे बता दें कि सलमान (salman khan) ने राधे नाम के किरदार कई फिल्मों में निभाए हैं। फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान के किरदार का नाम राधे था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘वॉन्टेड’ में भी राधे नाम का करेक्टर प्ले किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *