Didi Dreams : दीदी के लिए दिल्ली अभी दूर है…

Didi Dreams : दीदी के लिए दिल्ली अभी दूर है…

Didi Dreams: Delhi is still far away for Didi…

Didi Dreams

Didi Dreams : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी एक बार फिर केन्द्रीय राजनीति में अपना नया मुकाम बनाने की कवायद कर रही है। यह ठीक है कि वे बंगाल की अजय योद्धा है लेकिन अभी उनके लिए दिल्ली बहुत दूर है। ममता बेनर्जी ने भाजपा को चुनौती देने के लिए भाजपा विरोधी दलों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है इसी सिलसिले में उन्होने महाराष्ट्र का दौरा किया और राष्ट्रवादी कांग्रेस के सुप्रीमों शरद पवार के साथ लंबी चर्चा की।

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ भी वे मिलना चाह रही थी लेकिन उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उनसे मुलाकात न हो पाई। ममता बेनर्जी (Didi Dreams) ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए पर भी कटाक्ष किया। उनका कहना है कि यूपीए अब कहा रह गया है। यही नहीं बल्कि उन्होने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर भी तंज कसा। उन्होन कहा कि जो नेता ज्यादातर विदेश में रहता हो वह देश की जमीनी हकीकत को कैसे समझ सकता है।

गौरतलब है कि ममता बेनर्जी ने कांग्रेस से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। ममता बेनर्जी और शरद पवार दोनों ही पहले कांग्रेस में रह चुके है और बाद में अपनी अलग पार्टियां भी उन दोनों ने कांग्रेस के नाम से ही बनाई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही यूपीए का हिस्सा भी रही है लेकिन अब ममता बेनर्जी अपनी पार्टी को कांग्रेस का विकल्प बनाने की कोशिश कर रही है जिसमें उनको सफलता मिलना नामुमकिन की हद तक कठिन है।

यह ठीक है कि कांग्रेस इन दिनों संक्रमण काल से गुजर रही है लेकिन वह देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी रही है जिसकी आज भी कई राज्यों में सरकार है जबकि ममता बेनर्जी की पहचान सिर्फ बंगाल तक ही सिमित है। तृणमूल कांग्रेस पार्टी अभी भी एक क्षेत्रिय पार्टी है जिसे ममता बेनर्जी राष्ट्रीय पार्टी बनाने की कोशिश कर रही है किन्तु इसमें अभी लंबी वक्त लगेगा।

रही बात भाजपा को चुनौती देने की तो बगैर कंाग्रेस को साथ लिए ममता बेनर्जी (Didi Dreams) और शरद पवार जैसे क्षेत्रीय क्षत्रप भाजपा को चुनौती नहीं दे सकते। भाजपा को कंाग्रेस के सहयोग के बिना सत्ता से बेदखल करने का सपना दिवा स्वप्र ही साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *