DGP Merit Scholarship : ये स्कॉलरशिप अब शहीद विनोद चौबे के नाम पर मिलेगी…
रायपुर/नवप्रदेश। DGP Merit Scholarship : पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप अब शहीद विनोद चौबे के नाम दी जाएगी, ऐसा ही आदेश प्रदेश के मुखिया ने दिया है। इसमें होनहार छात्रों को पढ़ाई के दौरान स्कॉलरशिप मिलेगी, जिसका इस्तेमाल वे अपनी पढ़ाई के दौरान कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के द्वारा निर्देशित किया गया था कि पुलिस विभाग में प्रचलित डीजीपी मेरिट स्कॉलरशिप योजना तथा सम्मान निधियों का नाम पुलिस विभाग के शहीदों के नाम पर रखा जाये।
मुख्यमंत्री के निर्देश के पालन में डीजीपी मेरिट स्कॉलरशिप (DGP Merit Scholarship) योजना का नाम परिवर्तित कर शहीद विनोद कुमार चौबे मेरिट स्कॉलरशिप योजना किया गया है।
मेरिट के आधार पर दी जाएगी स्कॉलरशिप
10वीं बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले पुलिस परिवार के बच्चों को 2 हजार स्र्पये प्रतिमाह जो 2 वर्ष तक दिया जाएगा। कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर स्नातक स्तर के शिक्षा के लिए तीन हजार और स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए देश के किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई करने पर पांच हजार स्र्पये स्कॉलरशिप देने का प्रस्ताव है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस विभाग के शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली शहीद सम्मान निधि (DGP Merit Scholarship) का नाम परिवर्तित कर शहीद भास्कर दीवान सम्मान निधि एवं सामान्य प्रकरणों में सेवानिवृत्ति पर प्रदान की जाने वाली सेवा सम्मान निधि का नाम परिवर्तित कर शहीद राजेश पवार सम्मान निधि किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शहीद सम्मान निधि के रूप में परिवारजनों को 5 लाख रूपये एवं सेवा सम्मान निधि के रूप में सेवानिवृत्ति पर कर्मचारी को 2 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाती है।