डीएफओ ने लगाया पलीता नि:शुल्क पौधा वितरण योजना को….
सुशील शुक्ला
- नि:शुल्क पौधा घर तक पहुंचाने की योजना जिले मेे फेल
मुंगेली। वन विभाग की नि:शुल्क पौधा वितरण योजना free plant distribution scheme को विभाग के अफसर किस तरह पलीता लगा रहे है। इसका ताजा उदाहरण वन विभाग में देखने मिला। शासन की नि:शुल्क पौैधा विरतण योजना free plant distribution schem पौधा जिसमें आपके द्वार नि:शुल्क पौधा पहुंचा जाने की योजना प्लाप होती जा रही है। प्रदेश को हरा भरा रखने पर्यावरण बचाने तथा फलदार पौधे लगाकर नगर को खुशहाल बनाने के दिशा में प्रदेश शासन की योजना पौधा आपके द्वार पर के तहत हितग्राहियों को नि:शुल्क पौधा घर free plant distribution schem तक पहुचाने की योजना का क्रियान्वयन वन विभाग मुंगेली के द्वारा नहीं कराया जा रहा। आईये पौधा लगायें मुंगेली को हराभरा बनायें के तहत बकायदा समाचार पत्रों के माध्यम से तथा पोस्टर बेनर लगवाकर वन विभाग के द्वारा जिले मेें भारी प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही 2 मोबाईल नंम्बर दिया गये है जिनमें से एक फोन बंद बताता है और दूसरा फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बताता है जिससे हितग्राही परेशान नजर आ रहे है। कभी-कभार ले देकर अगर नम्बर लगता है तो हितग्राहियों को कार्यालय से ही पौधा ले जाने कि समझाईस दी जाती हैं। जिसके चलते हितग्राहियों का मोह भंग हो रहा है और शासन की यह महांत्वाकाक्षी योजना का क्रियान्वयन अफसर शाहों की भेट चढ़ रहा है।
जिम्मेदारों ये है कहना
इस संबंध में संबंधित वन अधिकारी का कहना है, कि गाडिय़ों की कमी के चलते पांैधा घर तक नहीं पहुचाया जा सकता।
वन अधिकारी
इस संबंध में वन विभाग डीएफओ से संम्पर्क करने का प्रयास किया गया है किन्तु उनका फोन लगातार व्यस्त आ रहा था। अभी तक कोई जवाब नहीं आया।
कलेक्टर ने इस संबंध मेेें कहा कि मै वन विभाग से इस संबंध में जानकारी लेता है।
कलेक्टर, मुंगेली
Suretha