Devbhog Breaking : भाजपा विधायक के करीबी पर घास भूमि पर कब्जे का आरोप, कलेक्टर से…
Devbhog Land Encroachment : पूर्व लोकसभा सांसद प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ठाकुर ने की है शिकायत
देवभोग/नवप्रदेश। Devbhog Land Encroachment : भाजपा के प्रदेश की सत्ता में नहीं होने के बावजूद भी भाजपा विधायक के करीबी द्वारा घास भूमि पर कब्जे का मामला सामने आया है। इस संबंध की शिकायत भी अब कलेक्टर से की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवभोग (Devbhog Land Encroachment) तहसील मुख्यालय की सड़क किनारे बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी के करीबी रवि सिंगल द्वारा कब्जा कर व्यवसायिक मकान बनाया जा रहा है।
इसे लेकर पूर्व लोकसभा सांसद प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ठाकुर ने कलेक्टर को दस्तावेज सहित शिकायत पत्र देकर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उक्त मार्ग से आम दिनों में 40 से ज्यादा गांव के ग्रामीण आवागमन करते हैं । ऐसे में सड़क किनारे की घास भूमि पर कब्जा करते हुए व्यावसायिक परिसर बनाना यातायात को पूरी तरह से प्रभावित करता है।
देवेंद्र ठाकुर के अनुसार रवि सिंगल द्वारा जिस भूमि पर कब्जा कर व्यवसायिक परिसर बनाया जा रहा है वह पूराने रिकॉर्ड अनुसार खसरा नंबर 27/1 भूमि स्पष्ट तौर पर शासकीय जमीन उल्लेखित रही है। लेकिन कब्जाधारियों ने कूट रचना एवं दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करते हुए रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करा लिया है।
जनपद अध्यक्ष के ससुर ने भी किया है वर्षों पहले कब्जा : ठाकुर
ठाकुर ने यह भी कहा कि इसके अलावा जनपद अध्यक्ष नेहा सिंगल के ससुर द्वारा आम रास्ता के लिए आरक्षित भूमि पर वर्षों पहले कब्जा कर दो मंजिला घर खड़ा कर दिया गया, जिसमें वे निवास भी करते हैं। जिससे तत्कालीन अधिकारी भी अच्छी तरह अवगत रहे, लेकिन अफसोस की बात है कि अब तक बेजा कब्जा धारियों पर कार्रवाई का डंडा नहीं चलाया जा रहा है। अब पूर्व लोकसभा सांसद प्रत्याशी देवेंद्र ठाकुर ने भी कलेक्टर निलेश सागर से शिकायत कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
हमने कलेक्टर साहब को दस्तावेज सहित शिकायत पत्र दिया है और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।
-देवेंद्र ठाकुर, पूर्व सांसद प्रत्याशी