टाटीबंध चौक में ब्रिज निर्माण के बावजूद लगता है तगड़ा जाम.. पूर्व सीएम सहित जाम में फंसे सैकड़ों वाहन..

टाटीबंध चौक में ब्रिज निर्माण के बावजूद लगता है तगड़ा जाम.. पूर्व सीएम सहित जाम में फंसे सैकड़ों वाहन..

Despite construction of bridge in Tatibandh Chowk, there is heavy traffic jam. Hundreds of vehicles stranded..

Tatibandh Chowk

-सर्विस रोड में अवैध कब्जे, डिलिवरी गाडिय़ां होती है खड़ी

रायपुर/नवप्रदेश। Tatibandh Chowk: राजधानी के सबसे ज्यादा दबाव वाला टाटीबंध चौक में ब्रिज निर्माण के बावजूद जाम से निजात नहीं मिल पा रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक यहां जाम में सैकड़ों वाहन फंसे होते है।

नए निर्माणाधीन ब्रिज के शुरू होने के बाद यहां जाम की स्थिति और बढ़ती जा रही है। क्योंकि सर्विस रोड में ठेले खोमचे लगे हुए है। वहीं बड़े-बड़े शोरूम में गाडिय़ों की डिलिवरी वाहन भी सर्विस रोड में खड़े होते है।

जिसकी वजह से दुर्ग की ओर से आने वाली गाडिय़ों को बिलासपुर जाने के लिए सर्विस रोड का उपयोग करना होता है ऐसे में लगभग सभी गाडिय़ों के पहिए थम जाते है।

दुर्ग की ओर से आने वाली गाडिय़ां जो बिलासपुर जाती है वो सर्विस रोड से होते हुए नए ब्रिज के नीचे से निकलती है। जाम की स्थिति यहीं से बनती है। अन्य गाडिय़ां राजधानी और आंरग के लिए जाती है जो की जाम में फंस जाती है।

आज प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी इस जाम में फंस गए। ट्राफिक व्यवस्था को देख रहे जवान भी गाडिय़ों की लंबी कतारों को संभाल पाने में काफी दिक्कतों का सामना करते नजर आए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *