छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय सेवा के आठ अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच जारी |

छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय सेवा के आठ अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच जारी

Departmental inquiry, continues against eight officers of All India Services in CG,

cg vidhansabha

रायपुर। cg vidhansabha: छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय सेवा के आठ अधिकारियों के खिलाफ अलग अलग मामलों में विभागीय जांच चल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार तथा भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के दो अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न मामलों में विभागीय जांच चल रही है।

उन्होने (cg vidhansabha) बताया कि राज्य में आईएएस के 193 स्वीकृति पदों के विपरीत 157,आईपीएस के 142 स्वीकृत पदों के विपरीत 110 तथा आईएफएस के 153 स्वीकृत पदों के विपरीत 117 अधिकारी पदस्थ है। उन्होने बताया कि इन तीनों सेवाओं के 34 अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर राज्य के बाहर पदस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *