Dengue : शहर में डेंगू का कहर, मौतों पर प्रशासन सख्त, 2 अस्पतालों को नोटिस |

Dengue : शहर में डेंगू का कहर, मौतों पर प्रशासन सख्त, 2 अस्पतालों को नोटिस

Dengue: Dengue havoc in the city, administration strict on deaths, notice to 2 hospitals

Dengue

भर्ती मरीजों की जानकारी नहीं देने पर अस्पतालों पर कार्रवाई की चेतावनी

रायपुर/नवप्रदेश। Dengue : कोरोना का कहर ऐसे ही तबाही मचा चुका है, अब इस पर डेंगू भी फैलने लगा है। राजधानी रायपुर में डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को ही डेंगू के 6 पॉजिटिव मिले हैं, जिससे डर का माहौल है। जबकि शहर में अब तक 120 मरीज मिल चुके हैं। उधर, डेंगू के दो मरीजों की मौत की जानकारी छिपाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के दो अस्पतालों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जानकारी मांगी है।

अस्पतालों ने स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी जानकारी

शनिवार को समता कॉलोनी स्थित पेटल्स हॉस्पिटल में चूणामणि वार्ड निवासी (Dengue) महेश पनिका की 13 वर्षीय बेटी भावना की मौत हो गई। वहीं रविवार को अभनपुर विकासखंड के लमकेनी निवासी दीपक दीवान की लालपुर स्थित एमएमआई हॉस्पिटल मौत हुई। परिजनों के मुताबिक दोनों को डेंगू था। ये जानकारी अस्पतालों ने स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी थी। जबकि नियम के मुताबिक कोरोना और डेंगू की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देना अनिवार्य है। मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया तो खबर मीडिया में चली, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की है।

CMHO ने 24 घंटे के भीतर सफाई मांगी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने दोनों अस्पतालों को नोटिस (Dengue) जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अस्पतालों की ओर से मरीजों के इलाज के दौरान एनएस-1 एजी पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई। साथ ही डेंगू के एलाइजा जांच के लिए सैंपल भी नहीं भेजा गया। सीएमएचओ ने 24 घंटे के भीतर इस मामले में सफाई मांगी है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

निजी अस्पतालों को सैंपल भेजने के निर्देश

सीएमएचओ कार्यालय ने जिले के सभी निजी अस्पतालों को पत्र जारी कर ओपीडी व आईपीडी में आने वाले एनएस-1 एजी पॉजिटिव रिपोर्ट वाले मरीजों का सैंपल एलाइजा टेस्ट के लिए कालीबाड़ी स्थित टीबी अस्पताल भेजने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश की अनदेखी पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

शिविर लगाकर डेंगू की जांच करेगा

राजधानी रायपुर में अभी भी डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शहर में फैले डेंगू के लिए कैंप लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग श्रीनगर में कैंप लगाकर डेंगू की जांच करेगा. इसके अलावा जिन इलाकों में डेंगू का कहर है वहां कैंप भी लगाए जाएंगे।

आपको बता दें कि बुधवार को 6 डेंगू पॉजिटिव (Dengue) मिले हैं। ये मामले अग्रसेन चौक, लोधीपारा, श्रीनगर खमत्राई, कबीरनगर, सिलियारी और राजातालाब इलाकों में मिले हैं। शहर में अब तक 120 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग प्रभावित इलाकों में कैंप लगाकर जांच में जुटा है। आज स्वास्थ्य विभाग श्रीनगर में कैंप लगाकर डेंगू की जांच करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *