Delhi News : द्वारका में चला बुलडोजर, बुधवार को सेक्टर तीन में की तोडफ़ोड़ |

Delhi News : द्वारका में चला बुलडोजर, बुधवार को सेक्टर तीन में की तोडफ़ोड़

Delhi News : Bulldozer ran in Dwarka, ransacked Sector 3 on Wednesday

Delhi News

नई दिल्ली। Delhi News : राजधानी दिल्ली में अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चल रहा है। इसी क्रम में पहले दिन शाहीन बाग, दूसरे दिन न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मंगोलपुरी और तीसरे दिन यानी बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर नॉर्थ दिल्ली पहुंचा। बुलडोजर ने दिल्ली के द्वारका सेक्टर तीन में सड़क किनारे अवैध निर्माण को तोड़ दिया है।

इससे पहले मंगलवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी समेत कई स्थानों (Delhi News) से अतिक्रमण हटाने के लिए दिनभर नगर निगम का बुलडोजर गरजा। भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी के बीच बिना किसी अप्रिय घटना के अभियान पूरा हो गया। दक्षिण निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता सुबह पुलिस बल के साथ पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के बौद्ध धर्म मंदिर, गुरुद्वारा रोड पहुंचा।

यहां एक कोठी के बाहर फुटपाथ पर बनाई गई अवैध चारदीवारी और 12 अस्थायी शेड ढहा दिए गए। गुरुद्वारा रोड और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाए गए खोखे, अस्थायी अवैध निर्माण और दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया। यहां सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे। भीड़ ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढऩे दिया।

लोगों को खुले रोड चाहिए

ईस्ट दिल्ली (Delhi News) के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा है कि जब जहांगीरपुरी में बुलडोजर चला था तब लोगों की शिकायतें आनी शुरू हुई थी। लोगों को खुले रोड चाहिए। द्वारका के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर, नजफगढ़, मधु विहार में बुलडोजर चलाया जाएगा। ये इलाके काफी भीड़भाड़ वाला है। इसके बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, साईं मंदिर के आसपास के इलाकों में भी एमसीडी का बुलडोजर चलेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *