Delhi ka Rajpath : राजपथ पर उतारने के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का नहीं हुआ चयन...क्यों जानें यहां

Delhi ka Rajpath : राजपथ पर उतारने के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का नहीं हुआ चयन…क्यों जानें यहां

Rajpath of Delhi: The tableau of Chhattisgarh was not selected to be put on the Rajpath… why know here

Rajpath of Delhi

रायपुर/नवप्रदेश। Delhi ka Rajpath : इस बार गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ की झांकी नहीं दिखेगी। इस बार छत्तीसगढ़ ने ‘मिलेट मिशन’ पर झांकी राजपथ पर उतारने की तैयारी की थी, लेकिन छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन नहीं हो सका। झांकी के चयन नहीं होने पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, मिलेट मिशन को झांकी तैयार की जा रही थी, पूरी उम्मीद थी कि इस झांकी का चयन गणतंत्र दिवस पर किया जायेगा, लेकिन चयन नहीं किया गया।

उन्होंने बताया कि झांकी का चयन किस वजह से नहीं किया गया, वो जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन चयन नहीं होना छत्तीसगढ़ के लिए निराशानजक बातें हैं। उन्होंने इसे लेकर केंद्र को भी आड़े हाथों लिया। अमरजीत भगत ने कहा कि ये उनकी मानसिकता दर्शाती है कि किस तरह का भेदभाव किया जा रहा है।

आपको बता दें कि 26 जनवरी (Delhi ka Rajpath) को राजपथ में ‘मिलेट मिशन‘ पर आधारित झांकी निकाली जानी थी। सेंट्रल जोन में छत्तीसगढ़ है। 1 जोन से 2 राज्यो का चयन होना था। सेंट्रल जोन में यूपी, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है। लेकिन, छत्तीसगढ़ का चयन नहीं हो सका। आपको बता दें कि हर साल छत्तीसगढ़ की सभ्यता को लेकर बनाई झांकी राजपथ में नजर आती थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *