Death For Paratha : आलू के पराठों पर हुई हसबैंड-वाइफ की लड़ाई, पति की गई जान, जानें पूरा मामला

Death For Paratha : आलू के पराठों पर हुई हसबैंड-वाइफ की लड़ाई, पति की गई जान, जानें पूरा मामला

अलीगढ़, नवप्रदेश। पति और पत्नी के बीच झगड़े होना कोई नई बात नहीं है ऐसे मामले सामने आते रहते हैं लेकिन ये झगड़े कभी-कभी आगे बढ़ जाते हैं और बेहद विकराल रूप ले लेते हैं।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब पति पत्नी के बीच आलू के पराठे को लेकर झगड़ा शुरू हुआ और इसका परिणाम यह निकला कि इसमें पति की मौत हो गई. हालंकि इसके बाद और भी नए खुलासे (Death For Parath) हुए।

दरअसल, यह घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पति का नाम लक्ष्मण है उसकी शादी बुलंदशहर के रहने वाली युवती से 7 साल पहले हुई थी।

बताया गया कि हाल ही में पति ने अपनी पत्नी से खाने के लिए आलू का पराठा मांगा तो इसी बात को लेकर विवाद खड़ा (Death For Parath) हो गया। आलू के पराठे को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने घर छोड़ दिया और बाहर निकल आए।

इसके कुछ ही देर बाद पति का शव सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला। शव के मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने पत्नी को पुलिस के हवाले कर दिया और आरोप

लगाया कि पत्नी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर पति की हत्या की है। परिजनों ने पत्नी और उसके बहनोई के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया (Death For Parath) है।

उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच भी शुरू हो गई है।

परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात पति ने पत्नी से खाने में आलू के पराठे मांगे थे। इससे पत्नी नाराज हो गई और पति से गाली-गलौज करने लगी, फिर पति बाहर चला गया लेकिन वहां हत्या कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *