Death Anniversary Of Late Bisahudas Mahant : याद किये गए छत्तीसगढ़ राज्य व बांगो बांध के स्वप्नद्रष्टा स्व.बिसाहुदास मंहत

Death Anniversary Of Late Bisahudas Mahant : याद किये गए छत्तीसगढ़ राज्य व बांगो बांध के स्वप्नद्रष्टा स्व.बिसाहुदास मंहत

Death Anniversary Of Late Bisahudas Mahant :

Death Anniversary Of Late Bisahudas Mahant :

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के पिता छत्तीसगढ़ राज्य व बांगो बांध के स्वप्नद्रष्टा, अविभाजित मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री भी रहे

रायपुर/नवप्रदेश। Death Anniversary Of Late Bisahudas Mahant : छत्तीसगढ़ राज्य और बांगो बांध के स्वप्नद्रष्टा कहे जाने वाले अविभाजित मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री स्व.बिसाहुदास मंहत की पुण्यतिथि है। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के पिता छत्तीसगढ़ राज्य व बांगो बांध के स्वप्नद्रष्टा, अविभाजित मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे स्व.बिसाहुदास जी याद किये गए। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज सपरिवार बाबूजी स्व. बिसाहुदास मंहत को पुष्पांजलि अर्पित की।

पिता बिसाहू दास जी महंत के 46 वें पुण्यतिथि पर नेता प्रतिपक्ष डाक्टर चरण दास महंत सांसद ज्योत्सना महंत पुत्र सूरज महंत सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्य महिला प्रकोष्ठ सभी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

डॉ महंत ने X पर लिखा.. बाबूजी को शत शत नमन, अविभाजित मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री, प्रदेश के जननेता स्व. बिसाहुदास मंहत जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मैं सादर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। कृषि के क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहरों के विकास और कोसा उत्पादों को विदेशों में ख्याति दिलाने में आपके महत्वपूर्ण योगदान का प्रदेश सदा ऋणी रहेगा।

आज याद में जांजगीर में कबीर भजन और सूफी गायन

जांजगीर स्व.बिसाहूदास महंत की 46वीं पुण्यतिथि पर 23 जुलाई की दोपहर स्व.बिसाहूदास महंत स्मृति आयोजन समिति के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत शामिल होंगी। बीडी महंत बालोद्यान कार्यक्रम की शुरुआत दो बजे होगी। इसमें कबीर भवन व सूफी गायन होगा। गायक महेंद्र राठौर व उनके साथी में इसमें अपनी प्रस्तुति देंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *