Dantewada : ग्रामीणों ने नहीं किया ये काम, भड़के नक्सलियों ने 3 को पीटा, दो साथियों की कर दी हत्या |

Dantewada : ग्रामीणों ने नहीं किया ये काम, भड़के नक्सलियों ने 3 को पीटा, दो साथियों की कर दी हत्या

dantewada, naxal kill, two companion, navpradesh,

dantewada, naxal kill two companion

Dantewada : तीन नागरिकों की भी की बेदम पिटाई, दंतेवाड़ा अरनपुर थानाक्षेत्र का मामला

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा (dantewada) जिले के अरनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मिच्चीपारा के जंगलों में नक्सलियों (naxal) ने ग्रामीणों का पक्ष लेने पर अपने दो साथियों (two companion) की गला रेतकर हत्या (kill) कर दी। वहीं तीन नागरिकों की बेदम पिटाई भी कर दी। दंतेवाड़ा (dantewada) के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने यह जानकारी दी है।

नक्सली ग्रामीणों को को एक सड़क खोदने के लिए कह रहे थे, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया। जिससे भड़के नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

पांचों लोग पोटाली के धुर्वापारा के निवासी थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल ग्रामीणों में हिड़मा डेगा मरकाम, जोगा पोडिय़ामि, और जोगा मंडावी शामिल हैं। वही मृतकों के नाम बजरंग वेट्टी और टिडो मंडावी है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

नक्सलियों ने मिच्चीपारा के जंगलों में बुधवार व गुरुवार की दरम्यानी रात को इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है उन्होंनेे नक्सलियों के मुखबिर होने के शक में तीन ग्रामीणों की पिटाई की।

ये बताया दंतेवाड़ा एसपी पल्लव ने

दंतेवाड़ा (dantewada) एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की जानकारी देते हुये बताया कि घटना में मारे गए दोनों मृतक नक्सलियों के अपने ही साथी हैं। बजरंग वेट्टी उर्फ भीमा मिलिशिया कमांडर और टिडो मंडावी जनमिलिशिया सदस्य थे।

नक्सली (naxal) ग्रामीणों से पोटाली-अरनपुर सड़क खोदने को कह रहे थे। ग्रामीणों ने मना किया तो वे भड़क गए। इस पर नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई की और 2 अपने ही नक्सली साथियों (two companion) की ग्रामीणों की पैरवी करने के लिये हत्या (kill) कर दी। मलंगीर दलम के सक्रिय नक्सली सोमारू और जयलाल ने पूरी घटना को अंजाम दिया है। इलाके में जवानों की सर्चिंग अब बढ़ा दी गयी हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *