BREAKING : छग के इस जिले में 36 सीआरपीएफ जवानों की कोरोना रिपोर्ट आई +ve

BREAKING : छग के इस जिले में 36 सीआरपीएफ जवानों की कोरोना रिपोर्ट आई +ve

chhattisgarh, crpf, 36 jawan, corona positive, sukma, navpradesh,

chhattisgarh, crpf,36 jawan corona positive

जगदलपुर/ नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में केन्द्रीय सुरक्षा बल (crpf) के 36 जवान (36 jawan) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। छुटटी से लौटे सभी जवानों को क्वारंटाइन सेंटर मेें रखा गया था। सुकमा (sukma) में ये जवान कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं।

सुकमा (sukma) कलेक्टर चंदन कुमार कश्यप ने बताया कि अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखे जवानों की जांच किये जाने पर केन्द्रीय सुरक्षा बल (crpf) के 36 जवान (36 jawan) कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिन्हें उपचार के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के सीमावर्ती राज्य ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेंलगांना सीमा सील की गयी है। आवश्यक सेवा को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। उसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों को जिले में प्रवेश के लिए प्रतिबंध किया गया है।

बीजापुर में क्वारंटाइन सेंटर रखे जवान को कांटा सांप रायपुर रेफर

इधर बीजापुर जिले में क्वारेंटाइन सेंटर में रखे एक जवान को सांप काटने से गंभीर अवस्था में हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया। बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि केन्द्रीय सुरक्षा बल का 229 बटालियन का जवान अर्जुन कुमार जो हाल ही में अवकाश से लौटा था, जिसे महादेवघाट स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। कल रात जहरीले सांप कांटने से स्थिति गंभीर हो गयी, उसे रायपुर बेहतर उपचार के लिए रवाना किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *