D. Purandeshwari : बीजेपी प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने दिया सीएम भूपेश पर आपत्तिजनक बयान, युवा कांग्रेस में आक्रोश, फूंका पुतला
रायपुर, नवप्रदेश। बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि भूपेश बघेल सच बोलेंगे तो उनके सर के सैकड़ों टुकड़े हो जाएंगे इसको (D. Purandeshwari) लेकर आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर डी पुरंदेश्वरी का पुतला दहन किया गया
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए साथ ही उन को चेतावनी देते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह माफी नहीं मांगेगी तो आने वाले समय में और भी उग्र प्रदर्शन (D. Purandeshwari) किए जाएंगे।।
पूर्व मीडिया विभाग चेयरमैन तुषार गुहा ने कहा की आज प्रदेश के माटी पुत्र मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के जन्मदिन पर प्रदेश का हर वर्ग चाहे वह किसान हो युवा हो आदिवासी हो महिलाएं हो सभी आज दीर्घ स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं
उसी दिन बीजेपी की प्रदेश प्रभारी प्रदेश में आकर माननीय मुख्यमंत्री के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणी करती है और उनके सर के सैकड़ों टुकड़े होने की बात करती है इसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करता है
और आज उसी कड़ी में हमने जय स्तंभ चौक पर डी पुरंदेश्वरी का पुतला जलाया और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा डी पुरंदेश्वरी को चेतावनी (D. Purandeshwari) दी जाती है कि वह जल्द से जल्द सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो उनका छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा युवा कांग्रेस का विरोध करेगी।।
इस पुतला दहन कार्यक्रम पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रत्याशी विनोद कश्यप विधानसभा प्रत्याशी अजय साहू,आजाद वर्मा, अभिनव शर्मा, सुनील सरोज, अतुल दुबे आदि।।