Crusher Seal:क्रेशरों में बड़ी लापरवाही उजागर, खनिज विभाग की कार्रवाई में गाड़ियां जप्त

Crusher Seal:क्रेशरों में बड़ी लापरवाही उजागर, खनिज विभाग की कार्रवाई में गाड़ियां जप्त

Crusher Seal: Major negligence in crushers exposed, vehicles seized in action of Mineral Department

Show Cause Notice

रायगढ़/नवप्रदेश। Crusher Seal:रायगढ़ जिले में आज खनिज विभाग ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए क्रेशरों में बड़ी लापरवाही उजागर की है। जिले के सारंगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुडेली में दबिश के दौरान 7 क्रेशरों को सील भी किया गया है। रायगढ़ के खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा और उमेश भार्गव ने टीम के साथ चार गाड़ियों को सील भी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि क्रेशरों में अनियमितता की शिकायतें स्थानीय लोगों से काफी समय से मिल रही थी। मंगलवार को अचौक निरिक्षण के दौरान ग्राम गुडेली में चल रहे 7 क्रेशरों में बड़ी लापरवाही (Crusher Seal) दिखाई दी। इसे आधार बनाकर 4 क्रेशरों को सील के साथ ही जप्त कर बेरियर में खड़ा कर दिया गया है। वहीं खनिज विभाग ने माँ शारदा मिनरल्स, मंगल स्टोन, महेश केडिया, महालक्ष्मी क्रेशर तथा अन्य क्रेशर संचालको को शोकास नोटिस ज़ारी कर तीन दिन के अंदर जवाब देने भी कहा है। यदि नोटिस का जवाब समय पर नहीं मिलता है तो इस स्थिति में विभाग आरोप सिद्ध कर थाने में एफआईआर दर्ज़ कराएगा।

इस संबंध में खनिज अधिकारी ए बारीक ने बताया कि विभाग के खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव एवं राकेश वर्मा को गुडेली क्रेशर निरीक्षण के (Crusher Seal) लिए भेज गया था। क्रेशरों में अनिमियतता पाए जाने पर क्रेशरों को सील कर दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *