Criticism Of IAS : महिला के खिलाफ IAS ने पोस्ट की ये फोटो, जिसके बाद आईएएस घिर गई आलोचनाओं से, यूजर्स ने पूछा - सच कैसे पता चला?

Criticism Of IAS : महिला के खिलाफ IAS ने पोस्ट की ये फोटो, जिसके बाद आईएएस घिर गई आलोचनाओं से, यूजर्स ने पूछा – सच कैसे पता चला?

Criticism Of IAS,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में महिला एक सीट पर पैर फैलाकर बैठी हुई है। जिसको शेयर करते हुए एक महिला आईएएस ने लिख दिया कि महिलाएं भी गलत होती (Criticism Of IAS) हैं। जिसके बाद महिला आईएएस को आलोचानाओं का सामना कर पड़ रहा है।

कई लोगों का कहना है कि आईएएस को इस तरह आधी-अधूरी जानकारी पर किसी को जज नहीं करना चाहिए और वुमन इम्पावरमेंट का मजाक नहीं बनाना चाहिए। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि एक महिला आईएएस को Whatsapp Forward को ट्वीट नहीं करना (Criticism Of IAS) चाहिए।

IAS सुमिता मिश्रा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘देख रहे हो विनोद, कई बार महिलाएं भी गलत होती हैं.’ यानि उन्होंने भी महिला को गलत ठहरा दिया.

IAS डॉ सुमिता मिश्रा का ट्वीट

कई ट्विटर यूजर्स ने IAS सुमिता मिश्रा के पोस्ट की तीखी आलोचना की। साथ ही उनसे सीट पर बैठी महिला को गलत ठहराने का आधार पूछा। कई यूजर्स ने तो यह भी कह दिया कि आधी-अधूरी जानकारी के साथ जिम्मेदार पोस्ट पर बैठे लोगों को व्हाट्सऐप फॉरवर्ड ट्वीट नहीं करना चाहिए।

एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ये कोरोना के टाइम की तस्वीर लग रही है। तब सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक सीट खाली छोड़ने का नियम (Criticism Of IAS) था। सीट पर बाकायदा इसको लेकर लोगो चस्पा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *