Crime with Difference ! हाईटेक होती छग पुलिस को चकमा देने ऐसे फंडे अपना रहे चोर व तस्कर, पढ़े पूरा मामला

Crime with Difference ! हाईटेक होती छग पुलिस को चकमा देने ऐसे फंडे अपना रहे चोर व तस्कर, पढ़े पूरा मामला

crime in chhattisgarh, chhattisgarh police, crime of coal trafficking in chhattisgarh, navpradesh,

crime in chhattisgarh

Crime in Chhattisgarh : हाल ही में उजागर हुए एक मामले से इसे समझा जा सकता है।

कोरबा/नवप्रदेश। Crime in chhattisgarh : लगातार हाईटेक हो रही छत्तीसगढ़ पुलिस को चकमा देने के लिए प्रदेश के चोर भी एक से एक शातिर तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में उजागर हुए तस्करी के अपराध (Crime in chhattisgarh) के एक मामले एक मामले से इसे समझा जा सकता है।

मामला कोयला चोरी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में कोयला तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए अपनी गाडिय़ों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार और भ्रष्टाचार निवारण भारत जिला कोषाध्यक्ष को बोर्ड लगवा रखा था।

और इस तरह वे खुलेआम घुमकर कोयले की तस्करी कर रहे थे।
हालांकि पुलिस को इसकी भनक लगते ही जाल बिछाकर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी भिलाई खुर्द और पुरानी बस्ती के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने ये बताया

कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भिलाई खुर्द बाइपास रोड पर कोयला से भरे पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 ए एल 1651में चोरी का कोयला लोड होकर जा रहा है और इसके पीछे कार क्रमांक सीजी 12 बीए 9708 है, जिसकी नम्बर प्लेट के ऊपर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत जिला कोषाध्यक्ष लिखा है। कार पिकअप को फॉलो कर रही थी। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तो पिकअप वाहन में 100 बोरी कोयला मिला जिसे जब्त कर लिया गया वहीं आरोपियों के पास से 25 हजार रुपए भी बरामद हुए ।

ईंट भट्‌ठे में खपाने ले जाया जा रहा था कोयला :

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की खदानों से चोरी किए हुए कोयले को खरीद कर जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति के आसपास एक ईंट भट्‌ठे में खपाने ले जाया जा रहा था। कार में चार लोग सवार थे। इसकी नम्बर प्लेट पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत जिला कोषाध्यक्ष लिखा हुआ था। इसका चालक पुरानी बस्ती निवासी संजय शर्मा है। उसने बताया कि वह संबंधित संस्था से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इनके कब्जे से कोयले से भरे पिकअप वाहन व कार को जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *