CRICKET UPDATE: इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मध्य टेस्ट सीरीज | जाने कब और कहाँ …
नईदिल्ली/नवप्रदेश | आई.सी.सी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम न्यूज़ीलैंड से मिली हार के भूल, अब Indian टीम इंग्लैंड की विदेशी सरजमी पर इंग्लैंड के खिलाफ ही 5 मेच की एक टेस्ट सीरीज खेलने वाली है |
बता दें की यह 5 मैचों के इस टेस्ट सीरीज (Test Series ) में स्टेडियम दर्शकों से खचा-खच भरा हो सकता है | दर्शकों के लिए यह उम्मीद इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भाषण से जगी जिसमे उन्होंने कोरोना सम्बन्धित सभी पाबंदियों को हटाने की बात कही है |
Indian क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे का इंग्लैंड के साथ अपना पहला टेस्ट मैच 04 अगस्त को नाटिंघम स्टेडियम में खेलेगी | 5 मैच के इंग्लैंड दौरे के इस टेस्ट सीरीज का आखरी मैच Indian Cricket Team 10 सितम्बर को मेनचेस्टर में खेलेगी |
इंग्लैंड में कोरोना के सभी प्रतिबन्ध हटाने की तैयरी
सोमवार को इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने एक भाषण में कहा की अब इंग्लैंड में कोविड-19 के चलते लगाए गए सभी प्रतिबन्ध 19 जुलाई से हटा दिए जाएंगे | उन्होंने इंग्लैंड के लोगों से यह भी कहा की अब हमें कोरोना वायरस के साथ ही जीवन जीने का एक नया तरीका अपनाना होगा | उन्होंने यह भी कहा की हम जानते हैं की 19 जुलाई तक कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं समाप्त होने वाला , लेकिन अब हम लोगों को उनकी मर्जी पर छोड़ना चाहते हैं की वह इस वायरस से किस प्रकार लड़ना चाहते है |
उन्होंने यह भी बताया की 19 जुलाई से देशवाशियों को किसी भी प्रकार की पाबंदियों में रहने को नहीं बाध्य किया जाएगा एवं सभी अपने अनुसार समारोह और पार्टियां कर सकेंगे | अंत में बोरिस जॉनसन ने कहा की प्रतिबंधों को हटाने का अंतिम फैसला 12 जुलाई को किया जाएया |
WTC 2021 के फाइनल में 4000 दर्शकों को मिली थी एंट्री
हाल ही में हुए Indian क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के बिच हुए न्यूज़ीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 4000 दर्शकों को एंट्री की अनुमति मिली थी | WTC 2021 के फाइनल को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 8 विकेटों से हरा कर विश्व टेस्ट चैंपियन बनी |