CP Radhakrishnan : झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे रांची, सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्वागत, कल सुबह 11 बजे लेंगे शपथ लेंगे

CP Radhakrishnan : झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे रांची, सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्वागत, कल सुबह 11 बजे लेंगे शपथ लेंगे

रांची, नवप्रदेश। झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची पहुंच गये। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। नये राज्यपाल ने पहले ही झारखंड संभावनाओं का जिक्र किया (CP Radhakrishnan) है। एयरपोर्ट में ही नए राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

नए राज्यपाल शनिवार सुबह 11 बजे राजभवन में शपथ लेंगे. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्या कहा राधाकृष्णन राधाकृष्णन ने कहा, झारखंड के आदिवासी, अनुसूचित जाति, गरीब, पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा करना उनकी प्राथमिकता (CP Radhakrishnan) होगी।

शिक्षित समाज से राज्य के विकास को गति मिलती है। उनका जोर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच सेतु के रूप में उनकी भूमिका रहेगी। वह तमिलनाडु और झारखंड के बीच एक नया रिश्ता कायम करेंगे।

कोयंबटूर से लोकसभा सांसद रहे चुके हैं सीपी राधाकृष्णन

झारखंड के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पूर्व राज्यपाल रमेश बैस की तरह की लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। ये कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं। इनकी गिनती भाजपा के बड़े नेताओं में होती रही है। इसके अतिरिक्त भाजपा ने इन्हें तमिलनाडू में पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया था।

वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (CP Radhakrishnan) हैं। भाजपा ने उन्हें केरल भाजपा प्रभारी बनाया है। साथ ही सीपी राधाकृष्णन साल 2016 से साल 2019 तक अखिल भारतीय केयर बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजपा के गद्दावर नेताओं में शामिल सीपी राधाकृष्णन 16 साल की उम्र से आरएसएस और जनसंघ से सीधे जुड़े रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *