Covid Vaccination in CG: 79 साल के पद्मश्री डॉ. दाबके ने लगवाई वैक्सीन, बोले- मैं बिल्कुल चंगा, करके आया था 20...

Covid Vaccination in CG: 79 साल के पद्मश्री डॉ. दाबके ने लगवाई वैक्सीन, बोले- मैं बिल्कुल चंगा, करके आया था 20…

Covid Vaccination in CG, padmshri dr arun dabke take covid vaccine,

Covid Vaccination in cg, Dr jain and Padmshri Dr Dabke

Covid Vaccination in CG: अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन ने भी वैक्सीन लगवाई।

रायपुर/नवप्रदेश। Covid Vaccination in CG : शनिवार को देशभर में कोविड टीकाकरण का आगाज हो गया। रायपुर में जवाहर लाल नेहरूर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में बने टीकाकरण केंद्र में सबसे पहले अंबेडकर अस्पताल की सफाईकर्मी तुलसी बाई को टीका लगाया गया। इसके बाद अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन ने भी वैक्सीन लगवाई।

इस टीकाकरण (Covid Vaccination in CG) केंद्र की खास बात यह भी रही कि यहां 79 साल के पद्मश्री डॉक्टर अरुण दाबके को भी टीका लगाया गया। इसके बाद आब्जर्वेशन रूम में डॉ. दाबके ने डॉ. विनीत जैन के साथ बैठकर मीडिया से चर्चा की तथा मीडिया के सवालों का जवाब दिया।

डॉ. दाबके ने बताया 79 साल की उम्र होने के बाद भी उन्हें टीकाकरण के बाद किसी तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। जैसा वे टीका लेने के पहले अनुभव रहे थे वैसे ही बाद में भी अनुभव कर रहे हैं। डॉ. जैने ने भी यही बात कही। दोनों ने अपील की कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान नही देना चाहिए और जब ये टीकाकरण (Covid vaccination in cg) आम लोगों केे लिए शुरू हो जाएगा तब वे निश्चिंत होकर इसे लगवाएं।

बोले- आज भी 20 मिनट साइकिलिंग कर आया

डॉ दाबके ने बताया कि 79 साल की उम्र में भी उन्हें उच्च या निम्न रक्तचाप, सुगर जैसी तकलीफ नहीं है। वे कहते हैं कि आज की भागदौड़भरी जिंदगी में भी लोगों को फिट रहने पर ध्यान देना चाहिए। ऐसी जीवनशैली अपनानी चाहिए, जिससे कि हम स्वस्थ बने रहे। उन्होंने बताया कि वे हर दिन 20 मिनट साइकिलिंग (एक्सरसाइस वाली)करते हैं। आज भी वे वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचने से पहले साइकिलिंग करके ही आए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed