Covid Vaccination in CG : 45 से ऊपर वालों को दिखाना होगा सर्टिफिकेट, व्यवस्थाओं के बारे में ये बताया स्वास्थ्यमंत्री सिंहदेव ने

Covid Vaccination in CG : 45 से ऊपर वालों को दिखाना होगा सर्टिफिकेट, व्यवस्थाओं के बारे में ये बताया स्वास्थ्यमंत्री सिंहदेव ने

covid vaccination in cg, minister singh deo explain how second phase of vaccination will take place in chhattisgarh, navpradesh, 

covid vaccination in cg, minister singh deo explain how second phase of vaccination will take place in chhattisgarh

Covid Vaccination in CG : दूसरे चरण के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यमंत्री से नवप्रदेश की खास बातचीत

रायपुर/नवप्रदेश। Covid Vaccination in CG : छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में 1 मार्च से कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने निजी वैक्सीनेशन सेंटर के लिए इसकी कीमत 250 रुपए तय कर दी है।

वहीं प्रदेश में भी इसके लिए प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी गई है। दूसरे चरण में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 60 साल के ऊपर वाले सभी लोग तथा 45 साल से ऊपर वाले दूसरी बामारियों से ग्रसित लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वैक्सीनेशन (covid vaccination in cg) दूसरे चरण को लेकर नवप्रदेश को बताया कि 1 मार्च से शुरू हो रहे उक्त आम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए हर संभाग में दो अस्पताल चिह्नित किए गए हैं। इनमें एक निजी व एक सरकारी रहेगा। अभी इन लोगों को भी सीरम इंस्टीट्यूट की बनाई कोविशील्ड वैक्सीन ही लगेगी। क्योंकि पुराने (हेल्थ एंड फ्रंट लाइन वर्कर्स) में से अब बहुत कम लोगों को कोविशील्ड लगनी बाकी है।

केंद्र से और वैक्सीन प्राप्त होगी। कोवैक्सीन का इस्तेमाल इसको लेकर रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद होगा। वहीं राÓय टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमरसिंह ठाकुर ने बताया कि रायपुर मेंं दूसरे चरण के लिए जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में शासकीय व आरोग्य हास्पिटल में निजी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।


तीन तरह से करा सकेंगे पंजीयन :

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के टीकाकरण की सुविधा तीन तरह से होगी। दो दिन बाद कोविन पोर्टल खुल जाएगा, जिससे लोग ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। दूसरा लोग वैक्सीनेशन साइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। तीसरा- सरकार के लोग घर-घर पहुंचकर भी वैक्सीनेशन के लिए बताएंगे। सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में 60 साल के ऊपर वालों की संख्या 10 फीसदी है।



एक हफ्ते बाद 580 सेंटर भी खुल जाएंगे सभी केे लिए

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया 1 मार्च से हर संभाग मुख्यालय में दो- दो वैक्सीनेशन सेंटर प्रारंभिक स्तर पर खुल जाएंगे। लेकिन पहले से जो 580 सेंटर हेल्थ तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स केे लिए खुले हैं, वे यथावत काम करते रहेंगे। एक हफ्ते बाद इन 580 सेंंटर को भी आम लोगों को लिए खोल दिया जाएगा।

कोमॉर्बिडिटी बताने डॉक्टर का सर्टिफिकेट जरूरी :

सिंहदेव ने बताया कि दूसरे चरण में 45 साल से ऊपर के कोमॉर्बिडिटी वाले लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था है। लेकिन ऐसे लोगोंं को टीकाकरण केंद्र पर यह बताने के लिए कि वे दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं, सर्टिफाइड डॉक्टर का प्रमाण पत्र जरूरी होगा। अन्यथा इस व्यवस्था का दुरुपयोग भी हो सकता है। नवप्रदेश के सवाल पर उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी को ब्लड प्रेसर के साथ क्रोनिक हाइपर टेंशन भी है तो ऐसे ब्लड प्रेशर की तकलीफ वाले मरीज को टीका लगेगा।

आधार साथ होना जरूरी : डॉ. ठाकुर

राज्य टीकाकरण (Covid Vaccination in CG) अधिकारी डॉ. अमरसिंह ठाकुर ने बताया कि प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए अमीर हो या गरीब शुल्क देना होगा। जबकि सरकारी में अमीर हो गरीब कोई शुल्क नहीं लगेगा। वैक्सीनेशन केे लिए आधार कार्ड साथ होना अनिवार्य है। ये नहीं रहने की स्थिति में वोटर आईडी ले जा सकते हैं। डॉ. ठाकुर ने बताया कि प्रारंभ में जिस क्षेत्र का केंद्र है उसी क्षेत्र के पात्र लोग टीका लगवा पाएंगे। इसमें मितानिनों की बड़ी भूमिका होगी। उन्हें पता रहता है किस वार्ड या मोहल्ले में 60 साल के अधिक उम्र के लोग रहते हैं। मितानिनों के जरिए भी ऐसे लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *