Covid Vaccination in CG : केंद्र कर रहा बारगेनिंग, राज्य ड्राई रन में व्यस्त, पर सारडा एनर्जी में 2-2 हजार में शुरू हो गई वैक्सीन की बुकिंग

Covid Vaccination in CG : केंद्र कर रहा बारगेनिंग, राज्य ड्राई रन में व्यस्त, पर सारडा एनर्जी में 2-2 हजार में शुरू हो गई वैक्सीन की बुकिंग

Covid Vaccination in CG, sarda energy and minerals limited raipur, covishield booking in raipur, navpradesh, 

coviid vaccination in cg

Covid Vaccination in CG : एसईएमएल की ओर से अपने कर्मचारियों तथा उनके परिजन के लिए दिया गया बुकिंग ऑफर

हेमंत धोटे/रायपुर। Covid Vaccination in CG : केंद्र सरकार कोविड की कोविशील्ड वैक्सीन का भाव तय करने के लिए इसे बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ बारगेनिंग में लगी हुई है। यहां तक कि भारत सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए कोविन ऐप की लॉन्चिंग अभी होने को है।

वहीं दूसरी ओर रायपुर की सिलथरा स्थित सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड (एसईएमएल) में इस कोविशील्ड वैक्सीन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जो सिर्फ कंपनी के कर्मचारी व श्रमिक साथियों के लिए हैं। सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड की ओर से अपने पोर्टल पर इस बुकिंग ऑफर को अपलोड किया गया है। कोविशील्ड के वैक्सीनेशन के लिए सीरम इंस्टीट्यट ऑफ इंडिया द्वारा दो डोज तय किए गए हैं।

लिहाजा एसईएमएल की ओर से अपने कर्मचारियों तथा उनके परिजन के लिए दिए गए कोविड (covid vaccination in cg) वैक्सीन के बुकिंग ऑफर में भी दो डोज का जिक्र है। साथ ही इन दो डोज के लिए एक-एक हजार रुपए कीमत भी उल्लेखित की गई है। पहले ओओ पहले पाओ का भी जिक्र है।

बुकिंग के बाद छह हफ्ते यानी डेढ़ माह में वैक्सीन लगने की बात कही गई है। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तथा एस्ट्रोजेनका के साथ मिलकर कोविशील्ड वैक्सीन बनाई है।

सीनियर मैनेजर लांजेवार बोले – कलेक्ट कर रहे डाटा, अभी पता नहीं कैसे और कहां लगेगी


कोविड (covid vaccination in cg) वैक्सीनेशन के बुकिंग ऑफर को लेकर एसईएमएल के सीनीयर मैनेजर श्री लांजेवार से बात करने पर उन्होंने नवप्रदेश को बताया कि कंपनी अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘इंटरप्रेन्योर ऑरगेनाइजेशन (ईओ) के जरिए अपने कर्मचारियों व श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वैक्सीनेशन कराएगी। ईओ का सीरम इंस्टीट्यूट के साथ करार हुआ है। वैक्सीन कब, कहां व कैसे लगेगी इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।

इतना जरूर है कि जैसे कोविड को लेकर जो एसओपी हमें सरकार की ओर से भेजी गई थी, वैसे ही वैक्सीनेशन को लेकर जो भी गाइडलाइन होगी उसका पालन किया जाएगा। अभी हम सिर्फ डाटा कलेक्ट कर रहे हैं। यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि कितने कर्मचारी वैक्सीनेशन व उल्लेखित शुल्क के लिए तैयार हैं। लांजेवार ने कहा हमने बुधवार को ही उक्त नोटिस पोर्टल पर अपलोड किया है और कर्मचारी इसके बारे में पूछ परख कर रहे हैं। अभी तक कोई पंजीयन नहीं हुआ है। शुल्क कंपनी वहन करेगी या कर्मचारी इसको लेकर निर्णय अभी लंंबित है

…जबकि ये कहता है बुकिंग संबंधी नोटिस


पोर्टल पर अपलोड नोटिस का शीर्षक है- ‘कोरोना वैक्सीन उचित मूल्य पर उपलब्धÓ। फिर आगे लिखा है – सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड उचित मूल्य पर सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के कर्मचारियों व श्रमिक साथियों व उनके परिवारजनों हेतु उपलब्ध की जा रही है। यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर दी जाएगी।

यह प्रयास केवल जनहित में सहयोग करने के दृष्टिकोण से प्रदान किया जा रहा है। ईओ एवं एसईएमएल () किसी भी प्रकार के दुष्परिणाम की स्थिति में यह जिम्मेदारी आपके स्वयं की होगी। इस वैक्सीन को प्राप्त करने के लिए अपना नाम व विवरण दिए गए मेल या फोन नं. देवें या फॉर्मेट में भरकर भेजें। एक बार बुक करने पर नाम वापसी नहीं होगी।
18 साल से कम उम्र व गर्भवती महिलाओं को यह टीका नहीं लगता है।
बुकिंग की अंतिम तिथि 6-1-2021, 4 बजे तक
प्रति डोज प्रति शॉट का मूल्य : रुपए 1000
प्राप्त करने की अवधि : ऑर्डर के पश्चात 6 सप्ताह में

यहां भी विरोधाभास

बुकिंग की अंतिम तिथि 6-1-2021 भले है, लेकिन बुकिंग (नोटिस की भाषा में और कंपनी के सीनियर मैनेजर की भाषा में डाटा कलेक्ट करने व नाम लिखने ) की प्रक्रिया जारी है। सूचना को बुधवार 6 जनवरी को ही अपलोड किया गया है। वहीं कंपनी के डिप्टी मैनेजर दास, जिनका उक्त नोटिस में संपर्क अधिकारी के रूप में नाम दिया गया है, ने बताया कि करीब सात-आठ कर्मचारियों का पंजीयन हो चुका है। इसके आगे उन्होंने सीनियर मैनेजर लांजेवार से बात करने को कहा।

Nav Pradesh | Dr.Charan Das Mahant | CG Vidhan Sabha | डॉ. चरणदास महंत | भरी सभा में सुना दी खरी खरी

https://www.youtube.com/watch?v=R1KlgUs99NA&t=3s
navpradesh tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *