Covid-19 : ढाई करोड़ से अधिक से लोगों को लग चुका बचाव का टीका...सावधान रहे! |

Covid-19 : ढाई करोड़ से अधिक से लोगों को लग चुका बचाव का टीका…सावधान रहे!

Covid-19: More than 2.5 crore people have received the vaccine for prevention...be careful!

Covid-19

1.68 करोड़ को पहला टीका, 85 लाख लोगों ने लगवाए दोनों टीके

रायपुर/नवप्रदेश। Covid-19 : छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए अब तक (18 नवम्बर तक) ढाई करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। कोरोनारोधी टीके की पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर प्रदेश भर में कुल दो करोड़ 52 लाख 50 हजार 302 टीके लगाए गए हैं।

प्रदेश के एक करोड़ 67 लाख 50 हजार 713 लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए पहला टीका लगाया जा चुका है, जबकि 85 लाख नागरिकों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 92 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 77 प्रतिशत नागरिक पहला टीका (Covid-19) लगवा चुके हैं। इन दोनों आयु वर्गों में पहला टीका लगवा चुके क्रमश: 65 प्रतिशत और 39 प्रतिशत लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है।

राज्य में 45 वर्ष से अधिक के 41 लाख 39 हजार 664 और 18 से 44 आयु वर्ग के 38 लाख 17 हजार 199 लोग कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगवा चुके हैं।

कोरोना बढ़ा तो बढ़ेगी सख्ती

त्योहारों में की गई लापरवाही (Covid-19) का असर पूरे राज्य में दिखने लगा है। धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। धीरे-धीरे बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी साफ किया है कि यदि मामले बढ़े तो सख्ती बरतने के लिए भी मजबूर होना पड़ेगा। ऐसे में गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत जिलेवासियों को दी गई है।

कोरोना यदि लोगों को संक्रमित कर रहा है तो इसका गंभीर परिणाम आने वाले एक से दो महीने बाद सामने आता है। धीरे-धीरे वायरस मजबूत होता है और अचानक से संक्रमण की रफ्तार को बढ़ाने लगती है। सबकुछ सामान्य होने के बाद ही महज कुछ ही दिनों में स्थिति बेकाबू हो सकती है। इसलिए लोगों को फिर से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक होना होगा।

हो जाएं सावधान !

  • दूसरों से सुरक्षित दूरी (कम से कम 1 मीटर) बनाए रखें, भले ही वे बीमार न हों।
  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं, खास तौर पर इमारत के भीतर या जब शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो।
  • बंद जगहों की बजाय खुली, हवादार जगहें चुनें, अगर किसी इमारत के भीतर हैं, तो खिड़कियां खोलें।
  • हाथों को बार-बार धोएं, हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें।
  • अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं, टीकाकरण के बारे में स्थानीय निर्देश फ़ॉलो करें।
  • खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या रूमाल से ढंक लें।
  • अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, तो घर पर ही रहें।
  • अगर आपको बुखार, खांसी है और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं।
  • आपको स्वास्थ्य सेवा देने वाली संस्था से पहले ही संपर्क कर लें, ताकि वे आपको बता दें कि इलाज के लिए कहां जाना है।
  • यह आपको बचाता है और वायरस और अन्य संक्रमणों को फैलने से रोकता है।
  • अगर मास्क सही फ़िटिंग वाला हो, तो मास्क लगाने वाले व्यक्ति से दूसरों में वायरस फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।
  • सिर्फ़ मास्क लगाकर कोविड-19 से नहीं बचा जा सकता।
  • हमें साथ में शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी और हाथों को साफ रखना होगा।
  • स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई सलाह मानें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *