Couple Hanged : पत्नी ने किचन में और पति ने बेडरूम में की ख़ुदकुशी…

Couple Hanged : पत्नी ने किचन में और पति ने बेडरूम में की ख़ुदकुशी…

Couple Hanged: The wife committed suicide in the kitchen and the husband in the bedroom…

Couple Hanged

रायपुर/नवप्रदेश Couple Hanged : राजधानी के सेजबहार थाना क्षेत्र के सिवनी ग्राम में पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक युवक का नाम नंदू नवरंग 35 वर्ष और पत्नी का नाम मीनाक्षी नवरंग 32 वर्ष था।

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार के शाम की है। पत्नी मीनाक्षी ने किचन में और पति नंदू नवरंग ने बेडरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी की। आस पड़ोस के लोगों ने जब दोनों को फंदे से झूलते देखा तो इसकी जानकारी सेजबहार थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पति पत्नी का शव फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

फिलहाल, दोनों ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया (Couple Hanged) इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। कमरे से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस इस मामले में पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *