देश में कोरोना के रिकॉर्ड 27 हजार नये मामले, 519 की मौत
नयी दिल्ली। देश (Country) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के दैनिक मामलों (Daily affairs) में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में 27,114 मामले (27,114 cases in last 24 hours) सामने आये हैं जो संक्रमितों की अब तक एक दिन में सर्वाधिक संख्या हैं तथा इसी अवधि में 519 लोगों की मौत हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 27,114 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 8,20,916 हो गयी है। इससे एक दिन पहले 26,506 नये मामले सामने आये थे।
संक्रमण (Corona infection) के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है तथा इस दौरान 19,873 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,15386 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,83,407 सक्रिय मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 519 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 22,123 हो गई है।
कोरोना महामारी (Corona infection) से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 7,862 मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,38,461 पर पहुंच गया है। राज्य इस अवधि के दौरान 226 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 9,893 हो गयी है। वहीं 1,32,625 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
संक्रमण (Corona infection) के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या सवा लाख के पार हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामले 3,680 बढ़कर 1,30261 पर पहुंच गये हैं और इसी अवधि में 64 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1829 हो गयी है। राज्य में 82,324 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।